Bihar: चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने बिहार के वित्त रहित शिक्षकों को दिया बड़ा गिफ्ट, शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी के लिए गठित हुई कमेटी

By एस पी सिन्हा | Updated: September 30, 2025 16:48 IST2025-09-30T16:48:57+5:302025-09-30T16:48:57+5:30

शिक्षा विभाग की यह कमेटी शिक्षकों की मांगों की समीक्षा करेगी और समय पर वेतन भुगतान सहित सभी खामियों को पूरा करेगी। इसमें मुख्य सचिव से लेकर कई विभागों के आला अधिकारियों को सदस्य बनाया गया है।

Bihar: Ahead of the elections, Nitish Kumar gave a major gift to Bihar's unfunded teachers, forming a committee for teachers and non-teaching staff | Bihar: चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने बिहार के वित्त रहित शिक्षकों को दिया बड़ा गिफ्ट, शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी के लिए गठित हुई कमेटी

Bihar: चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने बिहार के वित्त रहित शिक्षकों को दिया बड़ा गिफ्ट, शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी के लिए गठित हुई कमेटी

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के वित्त रहित शिक्षकों को बड़ा गिफ्ट दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद अनुदानित एवं वित्त रहित शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। शिक्षा विभाग की यह कमेटी शिक्षकों की मांगों की समीक्षा करेगी और समय पर वेतन भुगतान सहित सभी खामियों को पूरा करेगी। इसमें मुख्य सचिव से लेकर कई विभागों के आला अधिकारियों को सदस्य बनाया गया है।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को एक्स पर इस संबंध में पोस्ट कर लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा वित्त रहित शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी! बिहार राज्य अंतर्गत वित्त अनुदानित एवं वित्त रहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों, संस्कृत विद्यालयों एवं मदरसों को स्थापना मद में दिए जाने वाले सहायक अनुदान तथा उनमें कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों को वेतनादि भुगतान से संबंधित सभी पहलुओं के सम्यक एवं नियमित समीक्षा एवं निष्पादन हेतु समिति गठित की गई है। वित्त रहित शिक्षकों के लिए वेतनमान समेत सभी विषयों को लागू करेगी. सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। 

वहीं, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से जो आदेश जारी किया गया है उसमें कहा गया है कि उपयुक्त समिति उक्त संस्थाओं से संबंधित विभिन्न पहलुओं जैसे की सहायक अनुदान का समय निर्गमन वेतन या मानदेय का सम्यक निर्धारण और ससमय भुगतान, वेतन भुगतान से संबंधित विसंगतियों का निराकरण, स्थापना से जुड़े अन्य मुद्दों की समय-समय पर समीक्षा और अनुशंसा करेंगी।

Web Title: Bihar: Ahead of the elections, Nitish Kumar gave a major gift to Bihar's unfunded teachers, forming a committee for teachers and non-teaching staff

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे