प्रशासन का कड़ा कदम, दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल

By भाषा | Published: June 1, 2019 03:53 AM2019-06-01T03:53:26+5:302019-06-01T03:53:26+5:30

जून से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पहने तेल डलवाने आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।

Big Step for road safety, Two-wheeler drivers will not get petrol without helmet | प्रशासन का कड़ा कदम, दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल

प्रतीकात्मक तस्वीर।

गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार से दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के पेट्रोल पंपो पर ईंधन नहीं मिलेगा। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के उद्देश्य से एक जून से दोपहिया चलाने वालों के लिए ‘हेलमेट नहीं तो ईंधन नहीं’ फॉर्मूला लागू किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से यहां के सभी पेट्रोल पंपों को निर्देश दिये गये है कि एक जून से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पहने तेल डलवाने आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाए।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी पेट्रोल पंप के स्वामियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई वाहन चालक किसी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने का प्रयास करेगा या किसी पेट्रोल पंपकर्मी के साथ अभद्रता करेगा तो ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन की ओर से कड़े कदम उठाए जाएंगे।

Web Title: Big Step for road safety, Two-wheeler drivers will not get petrol without helmet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे