शरद पवार के NCP अध्यक्ष पद छोड़ने के ऐलान पर बोले अजित पवार- हर किसी को समय के साथ लेना पड़ता है ऐसा फैसला

By विनीत कुमार | Published: May 2, 2023 03:34 PM2023-05-02T15:34:58+5:302023-05-02T16:16:50+5:30

शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके बाद से पार्टी के कई सीनियर नेता और कार्यकर्ता उन पर अपना फैसला वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।

Big political stir in Maharashtra after Sharad Pawar's announcement to quit as NCP president, Ajit Pawar says – everyone has to take such decision | शरद पवार के NCP अध्यक्ष पद छोड़ने के ऐलान पर बोले अजित पवार- हर किसी को समय के साथ लेना पड़ता है ऐसा फैसला

शरद पवार का एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान (फाइल फोटो)

Highlightsशरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने के ऐलान पर महाराष्ट्र में बड़ी राजनीतिक हलचल।एनसीपी के कई सीनियर नेता और कार्यकर्ता शरद पवार को अपना फैसला बदलने का अनुरोध कर रहे हैं।दूसरी ओर अजित पवार ने शरद पवार के फैसले का समर्थन किया है और कहा कि हर किसी को ऐसा फैसला लेना पड़ता है।

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में मंगलवार को बड़ी खबर उस समय आई जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान किया। पवार ने मुबई के यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में अपनी आत्मकथा के संशोधित संस्करण का विमोचन करने के अवसर पर 1999 में स्वयं स्थापित अपनी पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान किया। इसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया। पवार के फैसले का विरोध जताते हुए एनसीपी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनसे फैसले को वापस लेने की मांग की।

अजित पवार बोले- हर किसी को लेना पड़ता है ऐसा फैसला

वहीं, एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने इसी समारोह में कहा कि हर किसी को समय के अनुसार उचित फैसला लेना होता है। अजीत पवार ने कहा, 'पवार साहब ने खुद कुछ दिन पहले बदलाव की जरूरत की बात कही थी। हमें उनके फैसले को उनकी उम्र और सेहत को ध्यान में रखते हुए भी देखना चाहिए। हर किसी को समय के अनुसार निर्णय लेना होता है, पवार साहब ने निर्णय लिया है और वह इसे वापस नहीं लेंगे।'

अजित पवार ने आगे कहा कि 'पवार साहब (शरद पवार) हमेशा एनसीपी परिवार के मुखिया रहेंगे। जो भी नया अध्यक्ष होगा वह पवार साहब के मार्गदर्शन में ही काम करेगा।' इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने सलाह दी कि सुप्रिया सुले को शरद पवार से उनके फैसले पर बात करना चाहिए। हालांकि, अजित पवार ने सलाह दी कि सुप्रिया सुले को इस मामले पर कोई बात नहीं करनी चाहिए। अजित पवार ने कहा, 'मैं उनका बड़ा भाई हूं इसलिए मैं उन्हें ऐसी सलाह दे रहा हूं।'

प्रफुल्ल पटेल ने हाथ जोड़कर फैसला वापस लेने की गुजारिश की

अजित पवार ने जहां शरद पवार के फैसले का समर्थन किया, वहीं पार्टी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने हाथ जोड़कर पवार से उनका फैसला वापस लेने की विनती की। पटेल ने कहा कि पवार ने अपने इस्तीफे की घोषणा करने से पहले किसी को विश्वास में नहीं लिया। 

शरद पवार ने उनके इस्तीफे का विरोध कर रहे भावुक कार्यकर्ताओं से कहा, 'मैं आपके साथ हूं, लेकिन एनसीपी अध्यक्ष के रूप में नहीं।' पवार ने यह ऐलान ऐसे समय में किया है जब उन्हें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न विचारधारा वाले विपक्षी दलों को साथ लाने में अहम भूमिका निभाने वाला माना जा रहा है। दूसरी ओर एनसीपी में अंदरूनी खींचतान की भी खबरें आ रही हैं।

पवार ने पार्टी अध्यक्ष पद खाली होने पर इसके लिए चुनाव का फैसला करने के लिए एनसीपी नेताओं की एक समिति बनाने की सिफारिश की। उन्होंने कहा कि समिति में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होने चाहिए जिनमें प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, के के शर्मा, पी सी चाको, अजित पवार, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र अव्हाड, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे और जयदेव गायकवाड़ हैं।

बताते चलें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे पवार की एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना का महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठजोड़ बनाने में अहम भूमिका भी रही है।

Web Title: Big political stir in Maharashtra after Sharad Pawar's announcement to quit as NCP president, Ajit Pawar says – everyone has to take such decision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे