Big Change for CA Aspirants: 2025 से सीए फाइनल परीक्षाएं साल में 2 के बजाय 3 बार, फरवरी, जून और अक्टूबर में पेपर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 27, 2025 21:50 IST2025-03-27T21:49:31+5:302025-03-27T21:50:53+5:30

Big Change for CA Aspirants: पिछले वर्ष आईसीएआई ने फाउंडेशन और इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम की परीक्षाएं वर्ष में तीन बार आयोजित करने का निर्णय लिया था।

Big Change for CA Aspirants ICAI to Conduct Final Exams 3 a Year Institute of Chartered Accountants of India | Big Change for CA Aspirants: 2025 से सीए फाइनल परीक्षाएं साल में 2 के बजाय 3 बार, फरवरी, जून और अक्टूबर में पेपर

file photo

Highlightsअंतिम परीक्षा भी प्रतिवर्ष तीन बार आयोजित की जाएगी। फरवरी, जून और अक्टूबर में आयोजित की जाएगी। मौजूदा समय में यह परीक्षा साल में दो बार होती है।

Big Change for CA Aspirants: भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की अंतिम (फाइनल) परीक्षाएं साल में तीन बार आयोजित करने का निर्णय लिया है। मौजूदा समय में यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। आईसीएआई ने बृहस्पतिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप है और इससे छात्रों को अधिक अवसर मिलेंगे। पिछले वर्ष आईसीएआई ने फाउंडेशन और इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम की परीक्षाएं वर्ष में तीन बार आयोजित करने का निर्णय लिया था।

अब अंतिम परीक्षा भी प्रतिवर्ष तीन बार आयोजित की जाएगी। विज्ञप्ति के मुताबिक अंतिम परीक्षाएं जनवरी, मई और सितंबर में आयोजित की जाएंगी। आईसीएआई में 10 लाख से अधिक छात्र और लगभग चार लाख सदस्य हैं। आईसीएआई द्वारा बृहस्पतिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सूचना प्रणाली लेखापरीक्षा में योग्यता-पश्चात पाठ्यक्रम के लिए मूल्यांकन परीक्षा वर्ष में तीन बार - फरवरी, जून और अक्टूबर में आयोजित की जाएगी। मौजूदा समय में यह परीक्षा साल में दो बार होती है।

Web Title: Big Change for CA Aspirants ICAI to Conduct Final Exams 3 a Year Institute of Chartered Accountants of India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे