बिग बी, अक्षय कुमार की फिल्मों की शूटिंग में किसी तरह का अवरोध मंजूर नहीं करेंगे : अठावले

By भाषा | Updated: February 22, 2021 16:11 IST2021-02-22T16:11:10+5:302021-02-22T16:11:10+5:30

Big B will not approve any kind of barrier in shooting of Akshay Kumar's films: Athawale | बिग बी, अक्षय कुमार की फिल्मों की शूटिंग में किसी तरह का अवरोध मंजूर नहीं करेंगे : अठावले

बिग बी, अक्षय कुमार की फिल्मों की शूटिंग में किसी तरह का अवरोध मंजूर नहीं करेंगे : अठावले

ठाणे (महाराष्ट्र) 22 फरवरी केन्द्रीय मंत्री एवं आरपीआई (ए) के प्रमुख रामदास आठवले ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की शूटिंग में किसी तरह का अवरोध मंजूर नहीं करेगी।

कांग्रेस के महाराष्ट्र के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था कि अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ईंधन की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट नहीं करते तो राज्य में उनकी फिल्मों के प्रदर्शन और शूटिंग की इजाजत नहीं दी जाएगी।

नवी मुम्बई के वाशी इलाके में रविवार को एक रैली में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख अठावले ने कहा कि वह जल्द दोनों अभिनेताओं से मिलेंगे और उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

अठावले ने कहा, ‘‘राज्य में गुंडाराज बर्दाश नहीं किया जाएगा और आप इस तरह के बयान नहीं दे सकते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Big B will not approve any kind of barrier in shooting of Akshay Kumar's films: Athawale

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे