VIDEO: बीजेपी MLA रविंदर नेगी का मनीष सिसोदिया पर चोरी का आरोप, पटपड़गंज विधायक कार्यालय से सबकुछ गायब
By रुस्तम राणा | Updated: February 18, 2025 14:08 IST2025-02-18T14:06:01+5:302025-02-18T14:08:24+5:30
पटपड़गंज के नए विधायक रविंदर सिंह नेगी के कार्यालय का दौरा करने का एक वीडियो, जो पहले सिसोदिया के पास था, विधायक ने अपने एक्स हैंडल पर साझा किया।

VIDEO: बीजेपी MLA रविंदर नेगी का मनीष सिसोदिया पर चोरी का आरोप, पटपड़गंज विधायक कार्यालय से सबकुछ गायब
नई दिल्ली:पटपड़गंज से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नवनिर्वाचित विधायक रविंदर सिंह नेगी ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर बड़ा आरोप लगाया है। नेगी ने आरोप लगाया कि जब वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में विधायक कार्यालय पहुंचे तो उन्हें पता चला कि एयर कंडीशनर, टीवी, कुर्सियां और अन्य सामान गायब थे। बीजेपी विधायक ने सिसोदिया पर सरकारी कार्यालय से इलेक्ट्रॉनिक सामान और फर्नीचर चोरी करने का आरोप लगाया।
नेगी के कार्यालय का दौरा करने का एक वीडियो, जो पहले सिसोदिया के पास था, विधायक ने अपने एक्स हैंडल पर साझा किया। वीडियो में नेगी कह रहे हैं, "ये देखिए सब खाली। कुर्सी, टेबल सब ले गए। ये चोर लोग हैं चोर। इतना शर्म नहीं है इन लोगों को जो दूसरा विधायक बैठेगा वो कहां बैठेगा। इतने भ्रष्टाचारी हैं ये लोग।
नेगी ने ट्वीट किया, "आम आदमी पार्टी के पटपड़गंज से पूर्व विधायक @msisodia ने चुनाव से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था। विधानसभा कैंप कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल, कुर्सी और पंखे जैसी चीजें चोरी हो गईं। इनका भ्रष्टाचार अभी भी सारी हदें पार नहीं कर पाया है। अब ये अपनी असलियत छिपाने और चोरी करने की राजनीति में माहिर हो गए हैं। हम लोगों के अधिकारों की रक्षा करेंगे और ऐसे भ्रष्ट लोगों को बेनकाब करेंगे।"
आम आदमी पार्टी से पटपड़गंज के पूर्व विधायक @msisodia ने चुनाव से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था। विधानसभा कैंप कार्यालय से जिसमें AC, TV, टेबल, कुर्सी और पंखे जैसे सामान चुराए गए।
— Ravinder Singh Negi (@ravinegi4bjp) February 17, 2025
इनकी भ्रष्टाचार की हदें अब भी पार नहीं हुईं। अब ये अपनी असलियत और चोरी छिपाने की राजनीति में… pic.twitter.com/pN5YGlDzSN
पटपड़गंज विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि कार्यालय के हॉल से करीब 250 कुर्सियां गायब हैं। गौरतलब है कि पटपड़गंज सीट पहले सिसोदिया के पास थी। वे दिल्ली के डिप्टी सीएम भी रह चुके हैं। हालांकि, कथित शराब आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तारी के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था।