VIDEO: बीजेपी MLA रविंदर नेगी का मनीष सिसोदिया पर चोरी का आरोप, पटपड़गंज विधायक कार्यालय से सबकुछ गायब

By रुस्तम राणा | Updated: February 18, 2025 14:08 IST2025-02-18T14:06:01+5:302025-02-18T14:08:24+5:30

पटपड़गंज के नए विधायक रविंदर सिंह नेगी के कार्यालय का दौरा करने का एक वीडियो, जो पहले सिसोदिया के पास था, विधायक ने अपने एक्स हैंडल पर साझा किया।

BIG Allegation By BJP's Ravinder Negi Against Manish Sisodia; Shocked After Reaching MLA Office | VIDEO: बीजेपी MLA रविंदर नेगी का मनीष सिसोदिया पर चोरी का आरोप, पटपड़गंज विधायक कार्यालय से सबकुछ गायब

VIDEO: बीजेपी MLA रविंदर नेगी का मनीष सिसोदिया पर चोरी का आरोप, पटपड़गंज विधायक कार्यालय से सबकुछ गायब

Highlightsएमएलए ऑफिस से एयर कंडीशनर, टीवी, कुर्सियां ​​और अन्य सामान गायबबीजेपी MLA ने सिसोदिया पर सरकारी कार्यालय से सामान चोरी करने का आरोप लगायाबीजेपी विधायक ने अपने एक्स हैंडल पर कार्यालय का वीडियो साझा किया

नई दिल्ली:पटपड़गंज से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नवनिर्वाचित विधायक रविंदर सिंह नेगी ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर बड़ा आरोप लगाया है। नेगी ने आरोप लगाया कि जब वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में विधायक कार्यालय पहुंचे तो उन्हें पता चला कि एयर कंडीशनर, टीवी, कुर्सियां ​​और अन्य सामान गायब थे। बीजेपी विधायक ने सिसोदिया पर सरकारी कार्यालय से इलेक्ट्रॉनिक सामान और फर्नीचर चोरी करने का आरोप लगाया।

नेगी के कार्यालय का दौरा करने का एक वीडियो, जो पहले सिसोदिया के पास था, विधायक ने अपने एक्स हैंडल पर साझा किया। वीडियो में नेगी कह रहे हैं, "ये देखिए सब खाली। कुर्सी, टेबल सब ले गए। ये चोर लोग हैं चोर। इतना शर्म नहीं है इन लोगों को जो दूसरा विधायक बैठेगा वो कहां बैठेगा। इतने भ्रष्टाचारी हैं ये लोग।

नेगी ने ट्वीट किया, "आम आदमी पार्टी के पटपड़गंज से पूर्व विधायक @msisodia ने चुनाव से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था। विधानसभा कैंप कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल, कुर्सी और पंखे जैसी चीजें चोरी हो गईं। इनका भ्रष्टाचार अभी भी सारी हदें पार नहीं कर पाया है। अब ये अपनी असलियत छिपाने और चोरी करने की राजनीति में माहिर हो गए हैं। हम लोगों के अधिकारों की रक्षा करेंगे और ऐसे भ्रष्ट लोगों को बेनकाब करेंगे।"

पटपड़गंज विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि कार्यालय के हॉल से करीब 250 कुर्सियां ​​गायब हैं। गौरतलब है कि पटपड़गंज सीट पहले सिसोदिया के पास थी। वे दिल्ली के डिप्टी सीएम भी रह चुके हैं। हालांकि, कथित शराब आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तारी के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Web Title: BIG Allegation By BJP's Ravinder Negi Against Manish Sisodia; Shocked After Reaching MLA Office

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे