उड़ान योजना के चौथे चरण के लिए मंगलवार से स्वीकार की जाएंगी बोलियां

By भाषा | Updated: December 3, 2019 05:52 IST2019-12-03T05:52:02+5:302019-12-03T05:52:02+5:30

प्राधिकरण ने इच्छुक कंपनियों से ई-प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। प्राधिकरण मंगलवार से इन बोलियों को स्वीकार करना शुरू करेगा।

Bids will be accepted from Tuesday for the fourth phase of the flight plan | उड़ान योजना के चौथे चरण के लिए मंगलवार से स्वीकार की जाएंगी बोलियां

उड़ान योजना के चौथे चरण के लिए मंगलवार से स्वीकार की जाएंगी बोलियां

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) उड़ान योजना के चौथे चरण के तहत मंगलवार से विभिन्न मार्गों पर बोलियां स्वीकार करेगा। सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में सोमवार को यह जानकारी दी।

उड़ान योजना को क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तौर पर जाना जाता है। इसके तहत केंद्र सरकार, राज्य सरकार और हवाईअड्डा परिचालक कम सेवाओं वाले या सेवा से बाहर वाले हवाई मार्गों पर हवाई सेवा उपलब्ध कराने के लिए कंपनियों को विभिन्न तरह की रियायत देते हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार नागर विमानन मंत्रालय की ओर से इस निविदा को प्राधिकरण संभाल रहा है। प्राधिकरण ने इच्छुक कंपनियों से ई-प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। प्राधिकरण मंगलवार से इन बोलियों को स्वीकार करना शुरू करेगा। भाषा शरद महाबीर महाबी

Web Title: Bids will be accepted from Tuesday for the fourth phase of the flight plan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे