छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने रहेंगे भूपेश बघेल: साहू

By भाषा | Updated: October 11, 2021 00:11 IST2021-10-11T00:11:52+5:302021-10-11T00:11:52+5:30

Bhupesh Baghel will continue as Chief Minister of Chhattisgarh: Sahu | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने रहेंगे भूपेश बघेल: साहू

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने रहेंगे भूपेश बघेल: साहू

रायपुर, 10 अक्टूबर कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रविवार को कहा कि भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद साहू भी मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारों में से एक थे।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में संवाददाताओं द्वारा नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर साहू ने कहा, ‘‘हम मानते हैं कि जो मुख्यमंत्री बनते हैं, वे इस पद पर बने रहते हैं। परिस्थितियों के अनुसार, कभी-कभी उन्हें सिर्फ दो-चार महीनों में हटा दिया जाता है, कभी-कभी वे 15-20 साल तक बने रहते हैं। अभी भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं और वह (पद पर) बने रहेंगे।’’

जून 2021 में मुख्यमंत्री के रूप में बघेल के ढाई साल पूरे होने के बाद से अटकलों का दौर शुरू हो गया था।

कांग्रेस नेता टी. एस. सिंह देव के समर्थकों ने दावा किया था कि पार्टी आलाकमान ने 2018 में भूपेश बघेल और सिंहदेव के बारी बारी से मुख्यमंत्री बनने पर सहमति व्यक्त की थी।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पी. एल. पुनिया ने इस बात से इनकार किया था कि 2018 में कांग्रेस के सत्ता में आने पर इस तरह का कोई समझौता हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhupesh Baghel will continue as Chief Minister of Chhattisgarh: Sahu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे