मध्य प्रदेश: रेप केस में उम्रकैद की सजा के बाद कई इलाकों से हटाए गए आसाराम के बोर्ड

By भाषा | Updated: April 25, 2018 20:21 IST2018-04-25T20:21:51+5:302018-04-25T20:21:51+5:30

जोधपुर की अदालत द्वारा एक नाबालिग के साथ बलात्कार के मामले में आसाराम को बुधवार को दोषी करार दिये जाने के बाद भोपाल नगर निगम ने शहर में दो स्थानों से आसाराम के नाम वाले बोर्ड हटा दिये हैं।

Bhopal: After the life imprisonment in the rape case, the name of Asaram's name removed from many areas | मध्य प्रदेश: रेप केस में उम्रकैद की सजा के बाद कई इलाकों से हटाए गए आसाराम के बोर्ड

मध्य प्रदेश: रेप केस में उम्रकैद की सजा के बाद कई इलाकों से हटाए गए आसाराम के बोर्ड

भोपाल, 25 अप्रैल। जोधपुर की अदालत द्वारा एक नाबालिग के साथ बलात्कार के मामले में आसाराम को बुधवार को दोषी करार दिये जाने के बाद भोपाल नगर निगम ने शहर में दो स्थानों से आसाराम के नाम वाले बोर्ड हटा दिये हैं।

आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाये जाने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासन द्वारा आसाराम के नामकरण वाले स्थानों के नाम में बदलाव करने का आश्वासन दिया था। इसके तुरंत बाद नगर निगम हरकत में आ गया।

भोपाल गैस पीडितों के हित में काम करने वाली महिला सामाजिक कार्यकर्ता रचना ढींगरा के ट्विटर पर जारी किये गये वीडियो का उत्तर देते हुए चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे देश में कानून, संविधान और जनभावना से ऊपर कुछ भी नहीं है। यह वह देश है जहां औरंगजेब रोड का नाम भी बदल दिया गया है। जल्द ही इस मामले पर भी उचित कार्यवाही करेंगे।’’ 

मुख्यमंत्री के इस ट्वीट के तुरंत बाद ही भोपाल के महापौर आलोक शर्मा स्वयं ही शहर के एयरपोर्ट रोड पर स्थित आसाराम बस स्टॉप पहुंच गये और वहां लगे नाम के बोर्ड हटवा दिये। 

शर्मा ने कहा, ‘‘शहर में आसाराम के नाम वाले सभी स्थानों के नाम में अब बदलाव किया जायेगा। मैंने आसाराम बस स्टॉप और चौराहे पर लगा बोर्ड हटवा दिया है। बस स्टॉप और चौराहे का नया नाम क्या हो, इसका निर्णय बाद में किया जायेगा।’’ ढींगरा ने वीडियो में कहा, ‘‘काफी इंतजार के बाद राजस्थान में एक अदालत द्वारा नाबालिग से बलात्कार के मामले में आसाराम को दोषी करार देकर सजा दी गयी है और शहर- भोपाल जहां मैं रहती हूं,वहां एक चौराहा और बस स्टॉप उसके नाम पर हैं।’’ 

ढींगरा ने कहा, ‘‘इसलिये महिला अधिकारों के समर्थन और संरक्षण का दावा करने वाले मुख्यमंत्री से मैं जानना चाहती हूं कि क्या वह आसाराम के नाम वाले चौराहे और बस स्टॉप का नाम बदलेंगे।’’ इसके बाद एक अन्य सामाजिक कार्यकर्ता अक्षय हुंका ने ढींगरा के ट्वीट से मुख्यमंत्री को टैग कर दिया और ढींगरा की बात पर उनका मत स्पष्ट करने की मांग की। इसके जवाब में मुख्यमंत्री चौहान ने इस मामले में कार्यवाही के लिये आश्वास्त किया।

Web Title: Bhopal: After the life imprisonment in the rape case, the name of Asaram's name removed from many areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे