भिवानी : अवैध शराब की 1,000 पेटियां जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: September 11, 2021 22:50 IST2021-09-11T22:50:22+5:302021-09-11T22:50:22+5:30

भिवानी : अवैध शराब की 1,000 पेटियां जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
भिवानी (हरियाणा), 11 सितंबर दादरी जिला पुलिस ने गांव आदमपुर के पास एक ट्रक से 1,000 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि झोझू कलां थाना पुलिस की एक टीम दादरी-महेंद्रगढ़ रोड पर आदमपुर चौक के समीप नाकेबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। उसी दौरान दादरी की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक आता दिखा, जिसे रोक कर तलाशी लेने पर उसमें अवैध शराब की पेटियां रखी हुई मिलीं।
पुलिस ने इस संबंध में ट्रक चालक बलवान सिंह और परिचालक गोविंद को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि ट्रक में मौजूद 1,000 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त कर ली गयी है।
पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।