नजरबंद की मियाद खत्म होने पर पुणे पुलिस की हिरासत में तेलुगु कवि वरवर राव
By भाषा | Updated: November 18, 2018 00:13 IST2018-11-18T00:13:09+5:302018-11-18T00:13:09+5:30
पुणे पुलिस के संयुक्त आयुक्त शिवाजी बोडखे ने कहा कि हैदराबाद उच्च न्यायाल द्वारा उनकी नज़रबंदी की बढ़ाई गयी मियाद 15 नवंबर को समाप्त हो गई।

नजरबंद की मियाद खत्म होने पर पुणे पुलिस की हिरासत में तेलुगु कवि वरवर राव
पुणे, 17 नवंबर (भाषा): माओवादियों से संपर्क रखने के आरोपी तेलुगु कवि वरवर राव को पुणे पुलिस ने एलगार परिषद सम्मेलन के मामले में हैदराबाद से शनिवार को हिरासत में ले लिया। राव अब तक हैदराबाद के अपने घर में नजरबंद थे।
Varavara Rao's house arrest extension given by Hyderabad High Court ends today&in addition to that, his another petition before court is also disposed of by Hyderabad Court. Hence, he is arrested by Pune Police&will be produced before Pune Court: Jt Commissioner of Police, Pune
— ANI (@ANI) November 17, 2018
पुणे पुलिस के संयुक्त आयुक्त शिवाजी बोडखे ने कहा कि हैदराबाद उच्च न्यायाल द्वारा उनकी नज़रबंदी की बढ़ाई गयी मियाद 15 नवंबर को समाप्त हो गई। पुणे पुलिस ने 26 अक्टूबर को सह-आरोपी अरुण फरेरा और वर्नान गोनसालविस को हिरासत में लिया था जबकि सुधा भारद्वाज को अगले दिन हिरासत में लिया गया था।