भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सात नए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। महाराष्ट्र के लिए यह बीजेपी की चौथी लिस्ट है। इस लिस्ट में मुक्तईनगर से रोहिनी खडसे को टिकट दिया गया है। वो बीजेपी नेता एकनाथ खडसे की बेटी हैं।
इसके अलावा कटोल से चरन सिंह ठाकुर, तुमसर से प्रदीप पडोले, नाशिक पूर्व से एकवोकेट राहुल धिकाले, बोरीवली से सुनील राने, घाटकोपर पूर्व से पराग शाह और कोलाबा से राहुल नारवेकर को उतारा गया है।
बीजेपी ने शिवसेना के साथ सीट बंटवारे को लेकर चली रस्साकशी और जद्दोजहद के बीच गुरुवार को 125 उम्मीदवारों का ऐलान किया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर साउथ-वेस्ट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उम्मीदवारों की दूसरी सूची में बीजेपी ने 14 नामों का ऐलान किया।
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं, जिसपर 21 अक्टूबर को मतदान होना है। नतीजों की घोषणा 24 अक्टूबर को की जाएगी।