भारत बंद : टीकरी बॉर्डर पर जमकर भाषण और नारेबाजी, किसान नेता बोले- हमारे ‘आंदोलन’ का अंतिम चरण है...

By भाषा | Updated: December 8, 2020 18:47 IST2020-12-08T18:13:02+5:302020-12-08T18:47:11+5:30

दो हजार से अधिक किसानों ने एक साथ नारेबाजी की और ‘जय किसान’, ‘हमारा भाईचारा जिंदाबाद, किसान एकता जिंदाबाद, तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे नारों से आकाश गुंजायमान हो उठा।

Bharat Bandh: Fierce speech and slogans of farmers at Tikri border | भारत बंद : टीकरी बॉर्डर पर जमकर भाषण और नारेबाजी, किसान नेता बोले- हमारे ‘आंदोलन’ का अंतिम चरण है...

आवश्यक है कि अपने आंदोलन को सफल बनाने के लिए हम अनुशासित बने रहें।

Highlightsप्रदर्शन स्थल पर विभिन्न किसान संगठनों के झंडे अलग-अलग स्थानों पर गड़े हुए थे। राष्ट्रीय झंडा लगा हुआ था जहां से किसान नेताओं ने भाषण दिए।

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन का केंद्र बने टीकरी बॉर्डर पर मंगलवार को ‘भारत बंद’ के दौरान जोरदार भाषण और नारेबाजी देखने को मिली।

दो हजार से अधिक किसानों ने एक साथ नारेबाजी की और ‘जय किसान’, ‘हमारा भाईचारा जिंदाबाद, किसान एकता जिंदाबाद, तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे नारों से आकाश गुंजायमान हो उठा।

प्रदर्शन स्थल पर विभिन्न किसान संगठनों के झंडे अलग-अलग स्थानों पर गड़े हुए थे। बीच में राष्ट्रीय झंडा लगा हुआ था जहां से किसान नेताओं ने भाषण दिए।

बीकेयू के एक नेता ने किसानों से अपील करते हुए कहा, ‘‘यह हमारे ‘आंदोलन’ का अंतिम चरण है और यह आवश्यक है कि अपने आंदोलन को सफल बनाने के लिए हम अनुशासित बने रहें।’’

किसान जमीन पर बैठकर उनका भाषण सुनते रहे। एक नेता ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज हमारे देश में अगर कोई अपनी आवाज उठाता है और देश की भलाई के बारे में बात करता है तो उसे देशद्रोही करार दिया जाता है।’’

हालांकि, किसानों ने भारत बंद के समर्थन में दुकानें बंद रखने का आग्रह किया था लेकिन प्रदर्शन स्थल के आसपास लगभग सभी दुकानें खुली थीं। बहरहाल, हिंसा की कोई घटना नहीं हुई।

प्रदर्शन स्थल के पास बाबा आजाद कॉलोनी में किराने की दुकान चलाने वाले अनिल कुमार ने कहा, ‘‘मैंने अपनी दुकान खुली रखी है ताकि किसानों को जरूरत की चीजें मिल सकें। मैं पूरे दिल से किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करता हूं।’’

किसानों के इर्द-गिर्द पुलिस ने बहुस्तरीय अवरोधक लगाए हैं ताकि बंद को अराजकता में तब्दील होने की किसी भी संभावना को रोका जा सके।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हालांकि हमें प्रदर्शन के हिंसक होने की उम्मीद नहीं है लेकिन हम तैयार हैं। हमने पर्याप्त बल तैनात कर रखा है।’’

दिल्ली में टीकरी उन सीमाओं में शामिल है जहां पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित अलग-अलग राज्यों के हजारों किसान पिछले 13 दिनों से जमा हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bharat Bandh: Fierce speech and slogans of farmers at Tikri border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे