आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से ‘भारत बंद’ पर असर

By भाषा | Updated: September 27, 2021 13:05 IST2021-09-27T13:05:00+5:302021-09-27T13:05:00+5:30

'Bharat Bandh' effected by heavy rains in Andhra Pradesh | आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से ‘भारत बंद’ पर असर

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से ‘भारत बंद’ पर असर

अमरावती, 27 सितंबर आंध्र प्रदेश में सोमवार तड़के से हो रही भारी से अत्यंत भारी बारिश का असर ‘भारत बंद’ पर पड़ा है।

तीन कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के तत्वावधान में किसानों द्वारा आहूत 10 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को कई गैर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) दलों ने समर्थन दिया है। आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार ने बंद को समर्थन दिया है और आरटीसी बस सेवाओं को बंद कर दिया तथा सोमवार को स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया है।

मुख्य विपक्षी दल तेलुगु देसम ने भी कांग्रेस और वाम दलों के साथ बंद का समर्थन किया। हालांकि, बारिश के कारण बंद के समर्थन में रैली जैसी गतिविधियां नहीं हो सकीं। चक्रवात गुलाब की चपेट में आए श्रीकाकुलम के सभी तटीय जिलों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण लोग अपने घरों तक सीमित हो गए हैं।

रायलसीमा जिलों में भी चक्रवात के प्रभाव से कुछ स्थानों पर बारिश हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Bharat Bandh' effected by heavy rains in Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे