भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फरवरी 2022 में होगी रिलीज

By भाषा | Updated: November 15, 2021 13:43 IST2021-11-15T13:43:00+5:302021-11-15T13:43:00+5:30

Bhansali's film 'Gangubai Kathiawadi' to release in February 2022 | भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फरवरी 2022 में होगी रिलीज

भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फरवरी 2022 में होगी रिलीज

मुंबई, 15 नवंबर फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ अगले साल जनवरी के बजाय अब 18 फरवरी को रिलीज होगी।

इस फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट अहम भूमिका निभा रही हैं। इससे पहले, फिल्म छह जनवरी को रिलीज होने वाली थी। इसी दिन एक अन्य बड़े बजट की फिल्म ‘आरआरआर’ रिलीज हो रही है, जिसे एस एस राजामौली ने निर्देशित किया है।

फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ नई तारीख पर रिलीज होगी। संजय लीला भंसाली और जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियोज) द्वारा निर्मित फिल्म 18 फरवरी, 2022 को रिलीज होगी।’’

फिल्म में आलिया भट्ट गंगूबाई का मुख्य किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में सीमा पाहवा का भी अहम किरदार है। हुमा कुरैशी और अजय देवगन अतिथि भूमिका में नजर आएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhansali's film 'Gangubai Kathiawadi' to release in February 2022

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे