Betul Lok Sabha Seat 2024: मप्र में 29 नहीं 28 सीट पर मतदान, बैतूल सीट पर चुनाव प्रक्रिया रुकी, आखिर कारण
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 9, 2024 22:30 IST2024-04-09T22:09:31+5:302024-04-09T22:30:11+5:30
Betul Lok Sabha Seat 2024: जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर नरेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत, चुनाव प्रक्रिया रोक दी गई है।

file photo
Betul Lok Sabha Seat 2024: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बसपा उम्मीदवार की मौत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया रद्द कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर नरेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत, चुनाव प्रक्रिया रोक दी गई है और 26 अप्रैल को होने वाला मतदान स्थगित कर दिया गया है। रघुवंशी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीट हैं, लेकिन अब 28 सीट पर वोट डाले जाएंगे
Mp में बैतूल सीट पर चुनाव रद्द pic.twitter.com/cbB9oysrrt
— मनोज कुमार (Manoj Mukul) (@manojkumarmukul) April 9, 2024
उन्होंने बताया कि इससे पहले शाम को मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार अशोक भलावी का मंगलवार को निधन हो गया है। एक निजी अस्पताल चलाने वाले डॉ. मनीष लश्करे ने कहा कि बसपा नेता को दिल का दौरा पड़ा और जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।