टीका प्रमाणपत्र की मान्यता को लेकर 100 से अधिक देशों के साथ बेहतर तालमेल: श्रृंगला
By भाषा | Updated: December 21, 2021 23:49 IST2021-12-21T23:49:38+5:302021-12-21T23:49:38+5:30

टीका प्रमाणपत्र की मान्यता को लेकर 100 से अधिक देशों के साथ बेहतर तालमेल: श्रृंगला
नयी दिल्ली, 21 दिसंबर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को कहा कि विदेश मंत्रालय ने कोविड टीका प्रमाणपत्र की पारस्परिक मान्यता को लेकर बेहतर काम किया है ताकि विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि टीका प्रमाणपत्र मान्यता को लेकर भारत का 100 से अधिक देशों के साथ बेहतर तालमेल है।
दिल्ली में सुशासन दिवस उत्सव के आठवें संस्करण को संबोधित करते हुए श्रृंगला ने कहा कि महामारी के कारण हुए व्यवधानों का अहम और निरंतर प्रभाव था और मंत्रालय ने उन असाधारण चुनौतियों का सामना बेहद तत्परता और तेज गति से किया।
उन्होंने कहा कि अन्य चीजों के अलावा मंत्रालय ने वंदे भारत अभियान पर भी काम किया, जोकि अपने आप में विदेश से लोगों को वापस लाने का सबसे बड़ा अभियान रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।