इजराइली पीएम नेतन्याहू ने साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में लिखा ये संदेश

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 17, 2018 14:42 IST2018-01-17T13:30:26+5:302018-01-17T14:42:13+5:30

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने पतंगबाजी का लुत्फ लिया।

Benjamin Netanyahu message in visitor book of the Sabarmati Ashram | इजराइली पीएम नेतन्याहू ने साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में लिखा ये संदेश

Benjamin Netanyahu message

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गुजरात के बुधवार (17 जनवरी) को अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम पहुंचे। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं ने एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक 8 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। यहां पीएम मोदी, इजरायली पीएम और उनकी पत्नी सारा ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। साबरमती में इजरायली पीएम और उनकी पत्नी ने चरखा भी चलाया।

वहीं,  साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में इजरायल के पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू ने संदेश लिखा, 'मानवता के महान मसीहा महात्मा गांधी के यहां एक प्रेरणादायक यात्रा है।'



इससे पहले इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने पतंगबाजी का लुत्फ लिया। इजराइली पीएम भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हवाईअड्डे से महात्मा गांधी के इस आश्रम पहुंचे। 

पीएम मोदी ने हवाईअड्डे पर इजराइली पीएम का स्वागत किया। इजराइली पीएम के स्वागत में अहमदाबाद के एक स्कूल के बच्चों ने इजराइली फोक डान्स पेश किया। दोनों देशों के प्रधानमंत्री उद्यमिता केंद्र व बागवानी केंद्र का दौरा करेंगे। इजराइली प्रधानमंत्री रविवार (15 जनवरी) को भारत के छह दिवसीय दौरे पर पहुंचे।

Web Title: Benjamin Netanyahu message in visitor book of the Sabarmati Ashram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे