7 KM पैदल चलने के बाद महिला ने फुटपाथ पर दिया बच्चे को जन्म, नवजात और महिला की जान बचाने वाली डेंटिस्ट की हो रही जमकर तारीफ
By भाषा | Updated: April 22, 2020 16:30 IST2020-04-22T16:29:57+5:302020-04-22T16:30:47+5:30
अस्पताल की तलाश में महिला 7 किलोमीटर तक पैदल चली थी, लेकिन बाद में प्रसव पीड़ा होने पर फुटपाथ पर ही बच्चे को जन्म दिया।

महिला और बच्चे की जान एक डेंटिस्ट ने बचाई। (फोटो सोर्स- एएनआई)
बेंगलुरु।कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में अस्पताल की तलाश में सात किलोमीटर तक पैदल चलने और प्रसव पीड़ा होने पर फुटपाथ पर ही बच्चे को जन्म देने वाली महिला एवं उसके नवजात की एक स्थानीय दंत चिकित्सक ने जान बचाई, जिसके बाद उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है। हालांकि यह घटना 14 अप्रैल की है, लेकिन यह मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब दंत चिकित्सक राम्या हिमानीश की सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हुई।
राम्या डोडा बोम्मासंद्र में डेंटल क्लिनिक चलाती हैं। प्रवासी श्रमिक शांति अस्पताल की तलाश में सात किलोमीटर तक पैदल चली, लेकिन उसकी खोज पूरी नहीं हुई। इस बीच उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और उसने क्लिनिक के निकट ही फुटपाथ पर बच्चे को जन्म दे दिया। हालांकि, डेंटल क्लिनिक उस समय खुला नहीं था। जन्म के बाद जब बच्चे में कोई हलचल नहीं हुई तो महिला के पति ने उसे मरा मानकर अखबार में लपेट दिया। बाद में डेंटिस्ट ने पाया कि महिला फुटपाथ पर लेटी हुई है और उसे रक्तस्राव हो रहा है, जिसके बाद वह उसे अपने क्लिनिक में ले आई।
राम्या ने पीटीआई भाषा को बताया, 'जब मैं वहां गयी तो देखा कि महिला को रक्तस्राव हो रहा है। मैं उसे लेकर क्लिनिक के अंदर आई और उसका उपचार किया। इसके बाद मैंने बच्चे की जांच की। थोड़ी कोशिशों के बाद बच्चे में जान आई।' बाद में दंत चिकित्सक ने एम्बुलेंस को बुलाया और महिला को नवजात के साथ आगे की जांच के लिये सरकारी अस्पताल भिजवा दिया।