बेंगलुरू: सड़क पर भीड़ न लगें इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने उठाया था यह कदम, नतीजतन अब जाम में आई है 50 फीसदी की कमी

By आजाद खान | Updated: December 2, 2022 23:58 IST2022-12-02T23:17:32+5:302022-12-02T23:58:09+5:30

आपको बता दें कि इसके लाभ देखते हुए डॉ. एम. ए. सलीम ने अधिकारियों से कुछ उपायों को लागू करने के अलावा इन नियमों को सख्ती से लागू करने की बात कही है।

Bengaluru traffic police taken this step to avoid congestion road result 50 percent reduction traffic jams | बेंगलुरू: सड़क पर भीड़ न लगें इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने उठाया था यह कदम, नतीजतन अब जाम में आई है 50 फीसदी की कमी

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsबेंगलुरू ट्रैफिक को लेकर एक खबर सामने आई है। हाल ही में ट्रैफिक पुलिस द्वारा उठाए गए कदम से लाभ देखने को मिला है।यहां पर जाम की केस में भारी कमी देखी गई है और भीड़ 50 फीसदी तक कम हुआ है।

बेंगलुरू: कर्नाटक के बेंगलुरू शहर के ट्रैफिक कॉरिडोर में अब यात्रा करने की समय आधा लग रहा है। इसका मतलब यह हुआ कि जो यात्रा करने पर पहले ज्यादा समय लगता था, अब वहीं सफर तय करने में समय कम लग रहा है और इसमें 50 फीसदी की कमी देखी गई है। 

ऐसे में ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों को माने तो पिछले 10 दिनों मॉर्निंग पीक आवर्स के दौरान शहर के ट्रैफिक हॉटस्पॉट्स में यात्रा में कमी दिखी गई है। भीड़ में आई इस कमी का कारण यातायात के नियमों में बदलाव माना जा रहा है। 

क्या है पूरा मामला

इस पर पूरी जानकारी देते हुए नव नियुक्त विशेष आयुक्त (यातायात) डॉ. एम. ए. सलीम ने कहा कि वे अपने अधिकारियों को कुछ उपायों को लागू करने के अलावा ये सख्त हिदायत दी है कि वे नियमों का सही से पालन करें और इसे सख्ती से लागू करें। 

डॉ. एम. ए. सलीम की माने तो पिछले कुछ दिनों से पीक आवर्स के दौरान माल ढोने वाली गाड़ियों के आने जाने पर रोक लगा दिया गया है जिसका नतीजा अब सामने है। यही नहीं सलीम में यह भी कहा कि हमनें बीजी जगहों पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए कुछ कर्मचारियों को भी तैनात किया है। 

जिस जगह पर ज्यादा भीड़ वहां ज्यादा कड़ाई

यातायात के नव नियुक्त विशेष आयुक्त ने कहा है कि वे भीड़ के आधार पर इन ट्रैफिक कॉरिडोरों को प्राथमिकता दिए है। यही नहीं दूसरे ट्रैफिक कॉरिडोरों पर भी ट्रैफिक को कम करने के लिए उपाय किए जाने की भी बात कही है। 

ऐसे में आपको बता दें कि जिन नौ ट्रैफिक कॉरिडोरों पर इस नियम को लागू किए गए है, वे ऐसे ट्रैफिक कॉरिडोर थे जहां पर सबसे ज्यादा भीड़ देखी जाती है। ऐसे में इन नियमों से इन ट्रैफिक कॉरिडोरों को इस्तेमाल करने वाले आम लोगों को इससे काफी फायदा हुआ है। 

Web Title: Bengaluru traffic police taken this step to avoid congestion road result 50 percent reduction traffic jams

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे