Bengaluru Traffic Police: बाप रे बाप!, बच्चे को कैब में बैठाकर शराब पीकर चला रहे थे ड्राइवर, 23 गाड़ी पर शिकंजा, आरटीओ एक्शन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 9, 2024 16:14 IST2024-07-09T16:11:51+5:302024-07-09T16:14:05+5:30

Bengaluru Traffic Police: बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) एम.एन.अनुचेत ने बताया कि इन चालकों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत अभियोजित किया जा रहा है।

Bengaluru Traffic Police Oh my God Drivers driving under influence alcohol carrying child cab 23 vehicles seized, RTO action | Bengaluru Traffic Police: बाप रे बाप!, बच्चे को कैब में बैठाकर शराब पीकर चला रहे थे ड्राइवर, 23 गाड़ी पर शिकंजा, आरटीओ एक्शन

सांकेतिक फोटो

Highlightsक्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ)आगे की कार्रवाई के लिए भेजे जा रहे हैं। विशेष अभियान के दौरान 11 वाहन ऐसे मिले जिनके पास ‘फिटनेस’ प्रमाण पत्र नहीं था।वाहनों को संबंधित आरटीओ को जरूरी कार्रवाई के लिए भेज दिया गया।

बेंगलुरुः बेंगलुरु यातायात पुलिस ने कथित तौर पर शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में 23 स्कूल वाहन चालकों के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि विशेष अभियान के तहत सुबह सात बजे से नौ बजे तक 3016 स्कूल वाहनों की जांच की गई जिनमें से 23 वाहनों के चालक शराब पीकर वाहन चलाते पाये गये। बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) एम.एन.अनुचेत ने बताया कि इन चालकों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत अभियोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ)आगे की कार्रवाई के लिए भेजे जा रहे हैं। अनुचेत ने बताया, ‘‘विशेष अभियान के दौरान 11 वाहन ऐसे मिले जिनके पास ‘फिटनेस’ प्रमाण पत्र नहीं था और इन वाहनों को संबंधित आरटीओ को जरूरी कार्रवाई के लिए भेज दिया गया। विद्यार्थियों और अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आगे भी इस तरह के अभियान नियमित तौर पर चलाए जाएंगे।’’ 

Web Title: Bengaluru Traffic Police Oh my God Drivers driving under influence alcohol carrying child cab 23 vehicles seized, RTO action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे