दिल्ली के कारोबारी से 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में बेंगलुरु निवासी गिरफ्तार : पुलिस
By भाषा | Updated: November 5, 2021 21:59 IST2021-11-05T21:59:02+5:302021-11-05T21:59:02+5:30

दिल्ली के कारोबारी से 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में बेंगलुरु निवासी गिरफ्तार : पुलिस
नयी दिल्ली, पांच नवंबर दिल्ली के कारोबारी को कथित तौर पर डीआरडीओ मान्यता प्राप्त रेडियोधर्मी वस्तु की बिक्री से 500 करोड़ रुपये के मुनाफे का वादा कर 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी बेंगलुरु निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस की टीम ने दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश के रहने वाले पेंट और हार्डवेयर कारोबारी संजय तनेजा की शिकायत पर आरोपी अतीक अहमद को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तनेजा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके साथ अहमद सहित 22 लोगों के गिरोह ने मार्च 2016 से सितंबर 2018 के बीच कुल 10.63 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।
अधिकारी ने बताया कि ठगो ने कारोबारी से कथित रूप से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा मान्यता प्राप्त रेडियोधर्मी वस्तुओं को रखने में मदद के लिए पैसे लिए। ठगो के मुताबिक इन वस्तुओं को कथित तौर पर ब्रिटिश कंपनी एम/एस बार्कले मेटल वर्ल्ड को बेचा जाना था।
अधिकारी के मुताबिक तनेजा ने बताया कि उसने पूरी राशि आरोपियों को ऑनलाइन हस्तांरण, चेक या नकदी के रूप में किस्त में दी। जांच में खुलासा हुआ कि रुपयों का हस्तांतरण एम/एस बार्कले मेटल वर्ल्ड को किया गया जो आरोपी अहमद के स्वामित्व वाली कंपनी थी जो कबाड़ धातु का कारोबार करती थी।
अवर पुलिस आयुक्त (आर्थिक अपराधा शाखा) आरके सिंह ने बताया, ‘‘ठगो ने तनेजा से समय-समय पर पैसा लिया लेकिन कथित रेडियोधर्मी वस्तुओं की बिक्री जांच और विभिन्न कंपनियों जैसे एम/एस देवयानी ग्रुप, एम/एस जयपुर जेम, अंजन्या सेवा समिति, एम/एस बार्कले मेटल वर्ल्ड में परखने का हवाला देकर टालते रहे। ये सभी कंपनियां ठगो की थी।’’
उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले भवानी सिंह शेखावत नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।