बेंगलुरु के कई हिस्सों में आज और कल पांच-छह घंटों के लिए गुल हो सकती है बिजली, देखें इन इलाकों की पूरी लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 27, 2023 15:32 IST2023-06-27T15:27:32+5:302023-06-27T15:32:51+5:30

बेंगलुरु के कई इलाकों में आज और कल दिन में कुछ घंटों के लिए बिजल गुल रह सकती है। कुछ मेंटेनेंस कार्यों की वजह से यह कटौती की जा रही है। देखिए उन इलाकों की लिस्ट, जहां बिजली की कटौती होगी।

Bengaluru power cut schedule for 27 and 28 june, outages in some places, Check affected areas | बेंगलुरु के कई हिस्सों में आज और कल पांच-छह घंटों के लिए गुल हो सकती है बिजली, देखें इन इलाकों की पूरी लिस्ट

बेंगलुरु के कई हिस्सों में आज और कल पांच-छह घंटों के लिए गुल हो सकती है बिजली, देखें इन इलाकों की पूरी लिस्ट

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कई इलाकों में आज और कल यानी मंगलवार और बुधवार को बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल सामने आई जानकारी के अनुसार इस दक्षिणी राज्य में बिजली का एकमात्र वितरक कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KTPCL) इन दो दिनों में कई मेंटेनेंस काम करने वाला है। बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (BESCOM) की वेबसाइट पर अपलोड किए गए डेटा में यह बात दर्शायी गई है।

इन कार्यों में प्रमुख रूप से पहली तिमाही के लिए रखरखाव परियोजनाएं शामिल हैं, जिसमें टावरों को लगाना, स्थिति की निगरानी, ​​​​बस आइसोलेटर्स का रखरखाव, हॉटलाइन अवलोकन और बस कपलिंग कार्य आदि शामिल हैं। इनमें से अधिकांश कार्य सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच किए जाएंगे। ऐसे में इन घंटों में कम से कम पांच घंटे बिजली गुल रह सकती है।

बेंगलुरु: किन-किन क्षेत्रों में कब होगा पावरकट, देखें लिस्ट

27 जून (मंगलवार): हेनूर बांदे, समुद्रिका एन्क्लेव, ग्रेस गार्डन, क्राइस्ट जयंती कॉलेज, बिलीशिवाले, आशा टाउनशिप, ऐश्वर्या लेआउट, मारुति टाउनशिप, नागरगिरी टाउनशिप, के नारायणपुरा क्रॉस, बीडीएस गार्डन, कोथनूर, पटेल रमैया लेआउट, अंजनप्पा लेआउट, सीएसआई गेट, बिरथी क्रॉस, बिरथी विलेज, एवरग्रीन लेआउट, अगरा पंचयिथी, एकेआर स्कूल न्यू मिलेनियम स्कूल, पातालम्मा टेम्पल रोड, राजू लेआउट, प्रकाश गार्डन, लक्कम्मा लेआउट, क्रिस्टियन कॉलेज रोड, कुप्पे, हलगेरे, कोर्टी, के एच हल्ली टाउन, चौडनकुप्पे, तवरेकेरे और हंगराहल्ली।

28 जून (बुधवार): विश्वप्रिया लेआउट, बेगुर कोप्पा रोड, देवराचिक्कनहल्ली, अक्षयनगर, साउथ का प्रेस्टीज सॉन्ग, तेजस्विनी नगर, हीरानंदानी अपार्टमेंट और आसपास के क्षेत्र, एलीटा प्रोमेनेड अपार्टमेंट, के आर लेआउट, शारदा नगर, चुंचुघट्टा और सब-स्टेशन के आसपास के क्षेत्र, एल एंड टी टेक पार्क, 66 /11 किलोवोल्ट (केवी) सब-स्टेशन हरोबेले, कुन्नूर, हुकुंडा, कोडिहल्ली, बिज्जाहल्ली, हुनासेनहल्ली और आसपास के गांवों में भी बिजली की कटौती होगी।

Web Title: Bengaluru power cut schedule for 27 and 28 june, outages in some places, Check affected areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे