Bengaluru Police: रहिए अलर्ट?, यातायात पुलिस के नाम आ रहे फर्जी कॉल, लिंक पर क्लिक ना करें और जानकारी शेयर मत कीजिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 21, 2024 18:07 IST2024-11-21T18:06:02+5:302024-11-21T18:07:07+5:30

Bengaluru Police: यातायात पुलिस विभाग को हमारे विभाग से होने का दावा करने वाले फर्जी कॉल और संदेशों के बारे में कई शिकायतें मिल रही हैं।

Bengaluru Police Stay alert Fake calls coming in name traffic police means of earning money | Bengaluru Police: रहिए अलर्ट?, यातायात पुलिस के नाम आ रहे फर्जी कॉल, लिंक पर क्लिक ना करें और जानकारी शेयर मत कीजिए

file photo

Highlightsकॉल या यातायात उल्लंघन की फुटेज होने का दावा करने वाली कॉल पर ध्यान न दें।यातायात पुलिस विभाग ने जनता से उन कॉलों से भी सावधान रहने को कहा है।क्लिक न करना, अटैचमेंट डाउनलोड न करना या व्यक्तिगत जानकारी नहीं देना।

Bengaluru Police:कर्नाटक में बेंगलुरु शहर के संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) एम एन अनुचेथ ने बृहस्पतिवार को यातायात पुलिस से होने का दावा करने वाले संदिग्ध कॉल के बारे में चेतावनी जारी की है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) ने कहा कि ऐसी संदिग्ध कॉल आमतौर पर लंबित जुर्माने के बारे में होती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यातायात पुलिस विभाग को हमारे विभाग से होने का दावा करने वाले फर्जी कॉल और संदेशों के बारे में कई शिकायतें मिल रही हैं।’’

संयुक्त आयुक्त ने लोगों से आग्रह किया है कि वे जुर्माना या दंड की मांग करने वाली कॉल या यातायात उल्लंघन की फुटेज होने का दावा करने वाली कॉल पर ध्यान न दें। यातायात पुलिस विभाग ने जनता से उन कॉलों से भी सावधान रहने को कहा है।

जिनमें आरोपी व्यक्ति कॉल की सत्यता की पुष्टि के लिए कॉल को किसी पुलिस अधिकारी को स्थानांतरित करने का दावा करता है। पुलिस ने यह भी दोहराया कि लोगों को बुनियादी सुरक्षा उपायों का पालन करना चाहिए, जैसे कि संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करना, अटैचमेंट डाउनलोड न करना या व्यक्तिगत जानकारी नहीं देना।

Web Title: Bengaluru Police Stay alert Fake calls coming in name traffic police means of earning money

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे