कर्नाटक में सियासी संकट के बीच बेंगलुरु में धारा 144 लागू, सभी पब और शराब की दुकानें 25 जुलाई तक रहेंगी बंद 

By रामदीप मिश्रा | Published: July 23, 2019 06:14 PM2019-07-23T18:14:09+5:302019-07-23T18:41:20+5:30

कर्नाटक में चल रहे सियासी संकट को देखते हुए बेंगलुरु पुलिस आयुक्त ने मंगलवार (23 जुलाई) को एक बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने शहर में धारा 144 लागू कर दी है।

Bengaluru Police Commissioner Alok Kumar: Today and tomorrow we are imposing Section 144 across the city All pubs, wine shops will be closed till 25th | कर्नाटक में सियासी संकट के बीच बेंगलुरु में धारा 144 लागू, सभी पब और शराब की दुकानें 25 जुलाई तक रहेंगी बंद 

File Photo

कर्नाटक में चल रहे सियासी संकट को देखते हुए बेंगलुरु पुलिस आयुक्त ने मंगलवार (23 जुलाई) को एक बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने शहर में धारा 144 लागू कर दी है। साथ ही साथ सभी पब और शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है। बता दें कि कर्नाटम में लंबे समय से सियासी संकट गहराया हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने कहा है कि आज और कल हम शहर भर में धारा 144 लगा रहे हैं। सभी पब, शराब की दुकानें 25 तारीख तक बंद रहेंगी। अगर कोई भी इन नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उन्हें दंडित किया जाएगा।


 

आपको बता दें कि आज उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार के कथन का संज्ञान लेते हुये मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वमाी द्वारा पेश विश्वास प्रस्ताव पर तत्काल मतदान के लिये दो निर्दलीय विधायकों की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई स्थगित कर दी। अध्यक्ष की ओर से न्यायालय को सूचित किया गया कि सदन में आज शाम तक मतदान होने की उम्मीद है।

पीठ ने निर्दलीय विधायकों की याचिका पर सुनवाई बुधवार के लिये स्थगित कर दी। ये विधायक चाहते हैं कि अध्यक्ष को सदन में तत्काल विश्वास मत प्रस्ताव पर मतदान कराने का निर्देश दिया जाये। दो निर्दलीय विधायक-आर शंकर और एच नागेश-ने कांग्रेस-जद(एस) सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। इन दोनों विधायकों ने शीर्ष अदालत में दायर याचिका में कहा था कि 16 विधायकों के इस्तीफे के बाद कर्नाटक में कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के अल्पमत में आने से राज्य में राजनीतिक संकट गहरा गया है। 

इन विधायकों का कहना है, ‘‘सरकार के अल्पमत में होने के बावजूद विश्वास मत हासिल करने में विलंब किया जा रहा है। हम कहना चाहते हैं कि एक अल्पमत सरकार, जिसके पास बहुमत का समर्थन नहीं है, उसे सत्ता में बने रहने की अनुमति क्यों दी जा रही है।’’ 

इन विधायकों ने कहा है कि कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला ने संविधान के अनुच्छेद 175 (2) के अंतर्गत सदन को संदेश भेजकर विश्वास मत की कार्यवाही पूरा करने के लिये कहा लेकिन इसका पालन नहीं किया गया और विश्वास प्रस्ताव पर अंतहीन बहस जारी है। 
विधायकों ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह राजनीतिक गतिरोध का लाभ उठा रही है और पुलिस अधिकारियों, आईएएस अधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों का तबादला करने जैसे अनेक अहम निर्णय ले रही है। 

राज्यपाल पर विश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान सदन की कार्यवाही में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुये कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव द्वारा शीर्ष अदालत में आवेदन दायर करने के दो दिन बाद निर्दलीय विधायकों ने भी शीर्ष अदालत की शरण ली थी। 

कुमारस्वामी और गुंडू राव ने शुक्रवार को अलग-अलग आवेदन दायर करके शीर्ष अदालत के 17 जुलाई के आदेश पर स्पष्टीकरण मांगा है। शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि इन 15 बागी विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिये बाध्य नहीं किया जा सकता।

English summary :
Political crisis in Karnataka Update: Bangalore Police Commissioner has announced on Tuesday (July 23) that He has imposed section 144 in the city. Along with this, all pub and liquor shops have been closed.


Web Title: Bengaluru Police Commissioner Alok Kumar: Today and tomorrow we are imposing Section 144 across the city All pubs, wine shops will be closed till 25th

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे