मैसुरु रोड पर बेंगलुरु मेट्रो की विस्तारित पर्पल लाइन का उद्घाटन
By भाषा | Updated: August 29, 2021 16:38 IST2021-08-29T16:38:43+5:302021-08-29T16:38:43+5:30

मैसुरु रोड पर बेंगलुरु मेट्रो की विस्तारित पर्पल लाइन का उद्घाटन
मैसुरु रोड पर बेंगलुरू मेट्रो की विस्तारित पर्पल लाइन का रविवार को उद्घाटन किया गया। यहां 7.53 किलोमीटर लंबे इस खंड का उद्घाटन केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने किया। नम्मा मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण के तहत बनी इस लाइन पर छह स्टेशन हैं-नयनदहल्ली, आर आर नगर, ज्ञानभारती, पत्तनगेरे, केंगेरी बस टर्मिनल और केंगेरी। बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (बीएमआरसीएल) का अनुमान है कि हर दिन 75,000 लोग इस लाइन पर यात्रा करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, इस लाइन को बनाने के लिए बीएमआरसीएल ने अवसंरचना पर 1,560 करोड़ रुपये और भूमि अधिग्रहण पर 360 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।