बेंगलुरुः बड़े शहर में महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी घटनाएं होती रहती हैं?, कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा-ऐसी कोई घटना होती है, तो लोगों का ध्यान खींचती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 7, 2025 14:53 IST2025-04-07T14:53:00+5:302025-04-07T14:53:35+5:30

बेंगलुरुः सुड्डागुंतेपल्या में एक सुनसान जगह पर एक महिला से छेड़छाड़ की घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

Bengaluru Karnataka Home Minister G Parameshwara said Happens In A Big City Such incidents happen Do incidents like molestation women keep happening  | बेंगलुरुः बड़े शहर में महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी घटनाएं होती रहती हैं?, कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा-ऐसी कोई घटना होती है, तो लोगों का ध्यान खींचती

file photo

Highlightsप्रणाली का नियमित रूप से पालन करने और निगरानी बढ़ाने के निर्देश देते हैं।मैंने पुलिस आयुक्त को इस बारे में निर्देश दिया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बेंगलुरुः कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि बेंगलुरु जैसे बड़े शहर में यहां वहां महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी घटनाएं होती रहती हैं, हालांकि पुलिस की मुस्तैदी के कारण शहर में शांति है। एक महिला से कथित छेड़छाड़ के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जब भी ऐसी कोई घटना होती है, तो यह लोगों का ध्यान खींचती है। मंत्री ने कहा कि वह बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद को गश्त और निगरानी प्रणाली को मजबूत करने के लिए हर दिन निर्देश देते हैं। वह सुड्डागुंतेपल्या में एक सुनसान जगह पर एक महिला से छेड़छाड़ की घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

मंत्री ने कहा, ‘‘बारिश हो या सर्दी, हर स्थिति में पुलिस चौबीसों घंटे काम कर रही है। यही वजह है कि बेंगलुरु में शांति है। बेंगलुरु जैसे बड़े शहर में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।’’ उन्होंने कहा कि वह नियमित रूप से पुलिस आयुक्त को सतर्कता बरतने, बीट प्रणाली का नियमित रूप से पालन करने और निगरानी बढ़ाने के निर्देश देते हैं।

परमेश्वर ने कहा, ‘‘मैं उनको (पुलिस आयुक्त से) निर्देश देता हूं हर इलाके में अनुशासित और प्रभावी तरीके से गश्त होनी चाहिए। हम कानून के मुताबिक कार्रवाई करते हैं। बीट प्रणाली को बेहद प्रभावी बनाया जाना चाहिए। इसीलिए मैंने पुलिस आयुक्त को इस बारे में निर्देश दिया।’’

पुलिस के अनुसार, तीन अप्रैल सुबह भारती लेआउट में दो महिलाएं टहल रही थीं, तभी एक व्यक्ति उनके पास आया और उनमें से एक को दीवार की तरफ धकेला और उससे छेड़छाड़ की। इसके बाद वह वहां से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Web Title: Bengaluru Karnataka Home Minister G Parameshwara said Happens In A Big City Such incidents happen Do incidents like molestation women keep happening 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे