बंगाल को ‘कटमनी’, ‘टोलाबाजी’ के लिए टीके की आवश्यकता, भाजपा इसका प्रबंध करेगी: नड्डा

By भाषा | Published: February 25, 2021 09:45 PM2021-02-25T21:45:34+5:302021-02-25T21:45:34+5:30

Bengal needs vaccines for 'Katamani', 'Tolabaji', BJP will manage it: Nadda | बंगाल को ‘कटमनी’, ‘टोलाबाजी’ के लिए टीके की आवश्यकता, भाजपा इसका प्रबंध करेगी: नड्डा

बंगाल को ‘कटमनी’, ‘टोलाबाजी’ के लिए टीके की आवश्यकता, भाजपा इसका प्रबंध करेगी: नड्डा

आनंदपुरी (पश्चिम बंगाल), 25 फरवरी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता को ''कटमनी'' और ''टोलाबाजी'' (वसूली) से मुकाबले के लिए टीके की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को ‘‘आराम’’ करने के लिए भेजना होगा और भाजपा को सरकार चलाने का काम देना चाहिए।

उत्तरी 24 परगना में पार्टी की एक रैली में उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार और अराजकता का प्रतिनिधित्व करती है।

नड्डा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ''वास्तविक बंगाली संस्कृति'' का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं और यदि भाजपा सत्ता में आई तो इसे बहाल करेगी।

उन्होंने कहा, ''कल ममता जी ने कहा था कि वह विधानसभा चुनाव से पहले कोविड-19 टीके की खरीद के वास्ते प्रधानमंत्री की सहायता चाहती हैं ताकि राज्य की जनता के लिए इसे निशुल्क उपलब्ध कराया जा सके। केंद्र सरकार पहले ही कह चुकी है कि 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले लोगों को टीका निशुल्क लगाया जाएगा। साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे लोगों को भी निशुल्क टीका लगेगा जोकि पहले ही अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं।''

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ''हालांकि, बंगाल को कटमनी और टोलाबाजी के खिलाफ भी टीके की जरूरत है और सत्ता में आने के बाद भाजपा इसका प्रबंध करेगी। हम टीके भी देंगे ताकि (राज्य में) आयुष्मान भारत और पीएम-किसान निधि जैसी योजनाओं को लागू किया जाए।''

पश्चिम बंगाल में परिवर्तन यात्रा रैली के संपन्न होने पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब राज्य से ''बुआ-भतीजे'' की सरकार की विदाई का समय आ गया है। उन्होंने छह फरवरी को परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की थी।

तृणमूल कांग्रेस के चुनावी नारे में बनर्जी को ''बंगाल की बेटी'' पेश करने का उल्लेख करते हुए नड्डा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने राज्य की मां और बहनों की सुरक्षा के लिए काम नहीं किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal needs vaccines for 'Katamani', 'Tolabaji', BJP will manage it: Nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे