बंगाल के मंत्री साधन पांडे फेफड़े में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

By भाषा | Updated: July 17, 2021 17:18 IST2021-07-17T17:18:02+5:302021-07-17T17:18:02+5:30

Bengal minister Sadhan Pandey hospitalized due to lung infection, condition critical | बंगाल के मंत्री साधन पांडे फेफड़े में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

बंगाल के मंत्री साधन पांडे फेफड़े में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

कोलकाता, 17 जुलाई पश्चिम बंगाल के मंत्री साधन पांडे को फेफड़ों में गंभीर संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उपभोक्ता मामले और स्वयं सहायता एवं स्वरोजगार मंत्री की हालत ''काफी गंभीर'' है और उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में वेंटिलेटर पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि सीने में दर्द और सांस फूलने की शिकायत के बाद पांडे को शुक्रवार देर रात अर्धबेहोशी की अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।

इस बीच, अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि पांडे का ऑक्सीजन स्तर काफी कम है और डॉक्टर उनकी लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पांडे के इलाज के लिए चार सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया गया है। पांडे पहले से भी कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal minister Sadhan Pandey hospitalized due to lung infection, condition critical

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे