बंगाल के राज्यपाल दिल्ली का दौरा करेंगे

By भाषा | Updated: June 15, 2021 16:22 IST2021-06-15T16:22:01+5:302021-06-15T16:22:01+5:30

Bengal Governor to visit Delhi | बंगाल के राज्यपाल दिल्ली का दौरा करेंगे

बंगाल के राज्यपाल दिल्ली का दौरा करेंगे

कोलकाता, 15 जून पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की कथित तौर पर खराब होती स्थिति को लेकर भाजपा विधायकों द्वारा शिकायत किए जाने के एक दिन बाद के राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ मंगलवार को चार दिन के दिल्ली दौरे पर जाएंगे।

राज्यपाल ने ट्वीट किया कि वह मंगलवार देर शाम राष्ट्रीय राजधानी जाएंगे और 18 जून को कोलकाता लौटेंगे।

उन्होंने अपने दौरे के उद्देश्य का उल्लेख नहीं किया।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेन्दु अधिकारी के नेतृत्व में कई भाजपा विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल से मुलाकत की थी और उनसे प्रदेश में कानून व्यवस्था की कथित तौर पर चरमराती स्थिति तथा राज्य पुलिस के ‘‘पक्षपाती रवैये’’ को लेकर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था।

धनखड़ ने इसके बाद ट्वीट किया था कि अधिकारी ने उनसे मुलाकात की और राज्य में कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति को लेकर ज्ञापन सौंपा।

राज्यपाल ने कहा था, ‘‘50 से अधिक विधायकों ने कानून व्यवस्था के चरमराने और पुलिस के पक्षपाती रवैये की शिकायत की तथा हस्तक्षेप का आग्रह किया क्योंकि स्थिति बिगड़ रही है। विधायकों और नेता विपक्ष शुभेन्दु को शिकायतों को देखने का आश्वासन दिया।’’

अधिकारी ने दावा किया कि बंगाल में गत दो मई को विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से राजनीतिक हिंसा जारी है।

चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने प्रचंड जीत दर्ज की है।

धनखड़ ने जुलाई 2019 में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में प्रभार संभाला था और तभी से उनके तथा तृणमूल कांग्रेस सरकार के बीच संबंध तल्ख रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal Governor to visit Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे