जिला मजिस्ट्रेटों, नौकरशाह और निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ 30 मिनट की बैठक करना चाहते हैं बंगाल के राज्यपाल धनखड़

By भाषा | Published: October 19, 2019 02:06 PM2019-10-19T14:06:36+5:302019-10-19T14:07:33+5:30

राज भवन की ओर से 17 अक्टूबर को जारी किए गए एक आधिकारिक बयान को उद्धृत करते हुए अधिकारी ने कहा, ‘‘धनखड़ 24 उत्तरी परगना और 24 दक्षिणी परगना जिले का दौरा 22 अक्टूबर को करेंगे।’’

Bengal Governor Dhankhar wants 30-minute meeting with DM, bureaucrat and elected representatives | जिला मजिस्ट्रेटों, नौकरशाह और निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ 30 मिनट की बैठक करना चाहते हैं बंगाल के राज्यपाल धनखड़

महता ने बताया कि उन्हें अभी राज्यपाल से मुलाकात के लिए संपर्क नहीं किया गया है।

Highlightsउन्होंने बताया कि इस संबंध में दोनों जिलों के शीर्ष अधिकारियों को संदेश भेजे गए हैं। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना जिलों की होने वाली अपनी यात्रा में जिला मजिस्ट्रेटों, नौकरशाहों और निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने की इच्छा जताई है।

राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दोनों जिलों के शीर्ष अधिकारियों को संदेश भेजे गए हैं। राज भवन की ओर से 17 अक्टूबर को जारी किए गए एक आधिकारिक बयान को उद्धृत करते हुए अधिकारी ने कहा, ‘‘धनखड़ 24 उत्तरी परगना और 24 दक्षिणी परगना जिले का दौरा 22 अक्टूबर को करेंगे।’’

उन्होंने बताया कि उत्तरी 24 परगना के धमखली की यात्रा के दौरान तृणमूल कांग्रेस की बशीरहाट की सांसद नुसरत जहां, संदेशखली विधायक सुकुमार महता, जिला परिषद सभाधिपति रेहाना खातून, एडीजी (दक्षिण बंगाल) सहित कई अन्य अधिकारियों के साथ 30 मिनट की बैठक करने की इच्छा है।

वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि वहीं दक्षिण 24 परगना में वह सजनेखली में जॉयनगर सांसद प्रतिमा मंडल, स्थानीय विधायकों, जिला मजिस्ट्रेटों, पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करना चाहते हैं। इस बारे में जहां से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया। वहीं महता ने बताया कि उन्हें अभी राज्यपाल से मुलाकात के लिए संपर्क नहीं किया गया है। 

Web Title: Bengal Governor Dhankhar wants 30-minute meeting with DM, bureaucrat and elected representatives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे