बंगाल सरकार को जवाब देना चाहिए कि क्यों कोई कारोबारी राज्य में निवेश नहीं करना चाहता : ठाकुर

By भाषा | Updated: January 4, 2021 21:42 IST2021-01-04T21:42:26+5:302021-01-04T21:42:26+5:30

Bengal government should answer why no businessman wants to invest in the state: Thakur | बंगाल सरकार को जवाब देना चाहिए कि क्यों कोई कारोबारी राज्य में निवेश नहीं करना चाहता : ठाकुर

बंगाल सरकार को जवाब देना चाहिए कि क्यों कोई कारोबारी राज्य में निवेश नहीं करना चाहता : ठाकुर

कोलकाता, चार जनवरी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार को इस बात का जवाब देना चाहिए कि कारोबारी बंगाल में निवेश करने से क्यों हिचकिचाते हैं?

प्रत्यक्ष कर पेशेवरों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह पश्चिम बंगाल के लिए निर्णय लेने का समय है।

ठाकुर ने कहा, '' बंगाल को कुछ सवालों के जवाब देने चाहिए। ऐसा क्यों है कि कारोबारी राज्य में निवेश करने से हिचकिचाते हैं? क्या यहां कारपोरेट को बिना किसी परेशानी के कारोबार करने की अनुमति दी जाएगी?''

उन्होंने कहा कि राज्य की प्रगति के लिए इसे केंद्र के साथ तालमेल बिठाने की आवश्यकता होती है। इसके लिए राज्य को अपनी क्षमताओं को पहचानने की जरूरत भी होती है।

मंत्री ने कहा, '' बंगाल कई राज्यों को पीछे छोड़ सकता है और शीर्ष दो राज्यों में शुमार हो सकता है। बंगाल के बुद्धिजीवियों और उद्योगपतियों को इस बारे में निर्णय लेना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal government should answer why no businessman wants to invest in the state: Thakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे