बंगाल चुनाव : स्थानीय लोगों के हमले के बाद केंद्रीय बलों ने चलाई गोलियां, चार लोगों की मौत
By भाषा | Updated: April 10, 2021 15:18 IST2021-04-10T15:18:38+5:302021-04-10T15:18:38+5:30

बंगाल चुनाव : स्थानीय लोगों के हमले के बाद केंद्रीय बलों ने चलाई गोलियां, चार लोगों की मौत
सीतलकूची (पश्चिम बंगाल), 10 अप्रैल पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में शनिवार को स्थानीय लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद सीआईएसएफ ने कथित तौर पर गोलीबारी की जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। ऐसा आरोप है कि स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ जवानों की ‘‘राइफलें छीनने की कोशिश की।’’
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सीतलकूची इलाके में तब हुई जब मतदान चल रहा था।
उन्होंने बताया, ‘‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक गांव में अपने ऊपर हुए हमले के बाद सीआईएसएफ जवानों ने गोलीबारी की जिसमें चार लोग मारे गए। वहां झड़प हुई और स्थानीय लोगों ने उनका घेराव कर दिया और उनकी राइफलें छीनने की कोशिश की जिसके बाद केंद्रीय बलों ने गोलियां चलाई। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।’’
टीएमसी ने दावा किया कि मारे गए चार लोग उसके समर्थक थे।
यह पूछे जाने पर कि क्या सीआईएसएफ जवानों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है, इस पर अधिकारी ने कहा, ‘‘इसका फैसला निर्वाचन आयोग करेगा। हमारी रिपोर्टों के अनुसार उन्होंने आत्म रक्षा में गोलियां चलाई।’’
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह घटना माथाभंगा मतदान केंद्र पर सुबह करीब नौ बजकर 40 मिनट पर हुई।
एक सूत्र ने बताया, ‘‘लोगों के एक समूह ने मतदाताओं को वोट डालने से रोकने के लिए पथराव शुरू कर दिया और उनकी हमारे बलों तथा वहां तैनात स्थानीय पुलिस के साथ झड़प हुई।’’
सूत्रों ने बताया कि भीड़ द्वारा त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी) का वाहन क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने हवा में गोली चलाई।
उन्होंने बताया कि बाद में सुरक्षाकर्मियों ने ‘‘आत्मरक्षा और बूथ तथा मतदान कर्मियों की रक्षा’’ में गोलियां चलाई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन-चार अन्य लोग गोली लगने से घायल हो गए।
निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने घटना पर जिले के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।
चार शव नजदीक के एक अस्पताल में ले जाए गए।
इससे पहले सुबह सीतलकूची निर्वाचन क्षेत्र में ही एक मतदान केंद्र के बाहर अज्ञात लोगों ने पहली बार वोट डालने आए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
भाजपा के कूचबिहार से सांसद निशीथ प्रमाणिक ने टीएसमी समर्थकों पर बूथ पर हमला करने का आरोप लगाया। प्रमाणिक दिनहाटा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव भी लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘टीएमसी के गुंडों ने बूथ को लूटने के इरादे से उस पर हमला किया। संभवत: केंद्रीय बलों ने आत्म रक्षा में गोलियां चलाई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।