बंगाल चुनाव: अयोध्या की मुफ्त सैर कराने के वादे पर भाजपा उम्मीदवार को नोटिस

By भाषा | Updated: March 25, 2021 18:06 IST2021-03-25T18:06:15+5:302021-03-25T18:06:15+5:30

Bengal election: notice to BJP candidate on promise of free walk to Ayodhya | बंगाल चुनाव: अयोध्या की मुफ्त सैर कराने के वादे पर भाजपा उम्मीदवार को नोटिस

बंगाल चुनाव: अयोध्या की मुफ्त सैर कराने के वादे पर भाजपा उम्मीदवार को नोटिस

कोलकाता, 25 मार्च राज्य की पंडाबेश्वर सीट से भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र तिवारी को मतदाताओं से चुनाव जीतने के बाद उन्हें अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की मुफ्त सैर कराने का वादा करना महंगा पड़ा और उन्हें निर्वाचन आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि तिवारी ने यह वादा दो जगह किया। पहली बार 21 मार्च को हरिपुर में एक जनसभा के दौरान और फिर पार्टी की एक सभा में।

तृणमूल कांग्रेस ने इस मुद्दे पर 22 मार्च को निर्वाचन आयोग को शिकायत दी थी।

निर्वाचन आयोग के नोटिस पर अपने जवाब में तिवारी ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि ऐसे वादे करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा।

उन्होंने (आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से) “अनभिज्ञ होने” के लिये भी निर्वाचन आयोग से माफी मांगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal election: notice to BJP candidate on promise of free walk to Ayodhya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे