बंगाल चुनाव : कांग्रेस ने शमशेरगंज सीट से अपने दिवंगत उम्मीदवार की जगह उनकी पत्नी को प्रत्याशी बनाया
By भाषा | Updated: April 22, 2021 00:16 IST2021-04-22T00:16:32+5:302021-04-22T00:16:32+5:30

बंगाल चुनाव : कांग्रेस ने शमशेरगंज सीट से अपने दिवंगत उम्मीदवार की जगह उनकी पत्नी को प्रत्याशी बनाया
कोलकाता, 21 अप्रैल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की शमशेरगंज विधानसभा सीट से अपने उम्मीवदार रियाजुल हक का पिछले सप्ताह कोविड-19 के चलते देहांत होने के बाद उनकी पत्नी रुकइया खातून को प्रत्याशी घोषित किया है।
पार्टी ने एक बयान में कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिवंगत रियाजुल हक की पत्नी रुकइया खातून को पश्चिम बंगाल की शमशेरगंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाने को मंजूरी दे दी है।''
निर्वाचन आयोग ने मुर्शिदाबाद जिले की शमशेरगंज और जंगीपुर सीट से उम्मीदवारों के देहांत के बाद इन सीटों पर चुनाव स्थगित कर दिये थे।
शमशेरगंज से कांग्रेस उम्मीदवार का 15 अप्रैल को जबकि जंगीपुर से रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप नंदी का शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते निधन हो गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।