बंगाल : दुर्गा पूजा मंच शाम के समय पंडालों के समक्ष अधिक भीड़ के खिलाफ

By भाषा | Updated: August 23, 2021 00:42 IST2021-08-23T00:42:02+5:302021-08-23T00:42:02+5:30

Bengal: Durga Puja stage against overcrowding in front of pandals in the evening | बंगाल : दुर्गा पूजा मंच शाम के समय पंडालों के समक्ष अधिक भीड़ के खिलाफ

बंगाल : दुर्गा पूजा मंच शाम के समय पंडालों के समक्ष अधिक भीड़ के खिलाफ

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और पड़ोस के जिले की 550 दुर्गा पूजा समितियों के सामूहिक मंच ‘फोरम फॉर दुर्गोत्सव’ ने रविवार को अपनी सदस्य समितियों का आह्वान किया कि वे कोविड-19 महामारी के चलते अपने दुर्गापूजा पंड़ालों को पूरे दिन के लिए श्रद्धालुओं के लिए खुले रखें न कि केवल शाम के समय के लिए। मंच ने सबसे पहले जुलाई में दिशानिर्देश जारी कर कहा था कि शाम की भीड़ से बचने के लिए लोगों को सुबह से ही पंडालों में दर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। मंच में शामिल प्रमुख समितियों में से एक समाजसेवी संघ के सदस्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हम भीड़ का समान विभाजन चाहते हैं ताकि दुर्गा पूजा के उत्सव और कोविड-19 प्रोटोकॉल के बीच संतुलन बना रह सके। उन्होंने कहा कि सबसे अहम पूर्व शर्त यह है कि सभी सदस्य और पूजा में अहम कार्य करने वाले जैसे बिजली का काम करने वाले, ढाप वादक, पंडाल सजाने वाले और पुजारी कोविड टीके की दोनों खुराक ले चुके हों। गौरतलब है कि इस साल 12 अक्टूबर से दुर्गापूजा की शुरुआत होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal: Durga Puja stage against overcrowding in front of pandals in the evening

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे