बंगाल निकाय चुनाव: अदालत ने सरकार से भाजपा की याचिका पर हलफनामा दायर करने को कहा

By भाषा | Updated: November 16, 2021 21:49 IST2021-11-16T21:49:12+5:302021-11-16T21:49:12+5:30

Bengal civic polls: Court asks government to file affidavit on BJP's plea | बंगाल निकाय चुनाव: अदालत ने सरकार से भाजपा की याचिका पर हलफनामा दायर करने को कहा

बंगाल निकाय चुनाव: अदालत ने सरकार से भाजपा की याचिका पर हलफनामा दायर करने को कहा

कोलकाता, 16 नवंबर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) तथा पश्चिम बंगाल सरकार को भाजपा की उस याचिका के विरोध में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया, जिसमें अनुरोध किया गया है कि सभी नगर निकायों के चुनाव एक ही दिन एक साथ कराए जाएं।

मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली पीठ ने निर्देश दिया कि मामले में अगली सुनवाई 24 नवंबर को होगी। पीठ ने एसईसी और राज्य सरकार को याचिका पर अपनी स्थिति का विवरण देते हुए अपना हलफनामा सुनवाई की अगली तारीख तक दायर करने का निर्देश दिया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की याचिका में एसईसी और राज्य सरकार को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि राज्य में उन सभी नगरपालिकाओं और नगर निगमों के चुनाव एक साथ हों, जहां चुनाव होने हैं।

याचिका में दावा किया गया है कि कोलकाता और हावड़ा के नगर निगमों सहित 100 से अधिक नगर निकायों के चुनाव लंबे समय से लंबित हैं।

एसईसी राज्य सरकार के परामर्श से नगरपालिका और पंचायत चुनाव कराता है और उसने हाल ही में कोलकाता और हावड़ा में निकाय चुनाव 19 दिसंबर को कराने के राज्य के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। अन्य नगर निकायों के चुनाव के लिए तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal civic polls: Court asks government to file affidavit on BJP's plea

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे