बंगाल भाजपा सभी नगर निकायों में एक बार में चुनाव कराने की मांग को लेकर जा सकती है अदालत

By भाषा | Updated: November 9, 2021 22:11 IST2021-11-09T22:11:46+5:302021-11-09T22:11:46+5:30

Bengal BJP may go to court demanding to hold elections in all municipal bodies at once | बंगाल भाजपा सभी नगर निकायों में एक बार में चुनाव कराने की मांग को लेकर जा सकती है अदालत

बंगाल भाजपा सभी नगर निकायों में एक बार में चुनाव कराने की मांग को लेकर जा सकती है अदालत

कोलकाता, नौ नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में उन सभी नगर निगमों और नगरपालिकाओं में एक ही बार में चुनाव कराने संबंधी निर्देश प्राप्त करने को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख करने के बारे में वह वकीलों से विचार-विमर्श कर रही है, जहां पर चुनाव अभी होने हैं।

बंगाल में कोलकाता और पड़ोसी हावड़ा के नगर निगम समेत 100 से अधिक नगर निकायों में चुनाव काफी समय से लंबित हैं।

भाजपा की प़. बंगाल इकाई के उपाध्यक्ष प्रताप बनर्जी ने बताया कि पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग से सोमवार को मुलाकात की थी और मांग की थी कि सभी नगर पालिकाओं और निगमों में चुनाव एक साथ ही करवाए जाएं।

तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि जब उसने एक ही चरण में विधानसभा चुनाव कराने की मांग की थी, तब भाजपा ने आठ चरण में चुनाव कराने का समर्थन किया। राज्य में विधानसभा चुनाव इस साल की शुरुआत में हुए थे।

राज्य सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजा है जिसमें कहा गया है कि कोलकाता और हावड़ा नगर निगमों में चुनाव 19 दिसंबर को कराए जाएं।

प्रताप बनर्जी ने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर हम उच्च न्यायालय जाने पर विचार कर रहे है। इस बारे में अपने वकीलों से बात करने के लिए आज हम अदालत आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal BJP may go to court demanding to hold elections in all municipal bodies at once

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे