बिहार: तेजस्वी यादव की करोड़ों की बेनामी संपत्ति जब्त, आयकर विभाग ने की कार्रवाई
By भारती द्विवेदी | Updated: April 27, 2018 12:41 IST2018-04-27T12:41:35+5:302018-04-27T12:41:35+5:30
आयकर विभाग की टीम ने मकान पर इश्तेहार चिपकाते हुए उस सील कर दिया है। लगभग पांच कट्ठे में बने इस मकान की कीमत 3 करोड़ 67 लाख रुपए बताई गई है।

बिहार: तेजस्वी यादव की करोड़ों की बेनामी संपत्ति जब्त, आयकर विभाग ने की कार्रवाई
नई दिल्ली, 27 अप्रैल: बेनामी संपत्ति को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की मुश्किलें कम होते नहीं दिख रही हैं। आयकर विभाग ने कार्रवाई करते हुए लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की प्रॉपटी जब्त कर ली है। ये मकान पटना के शेखपुरा इलाके में हैं। शेखपुरा पटना रिहायशी इलाकों में आता है। पटना एयरपोर्ट भी इसी इलाके में आता है। आयकर विभाग की टीम ने मकान पर इश्तेहार चिपकाते हुए उस सील कर दिया है। 5.22 कठ्ठे में बने इस मकान की कीमत 3 करोड़ 67 लाख रुपए बताई गई है।
गुरुवार (26 अप्रैल) को आयकर विभाग ने फेयर ग्रो होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर कार्रवाई की है। इस कंपनी से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार के चार सदस्य बतौर निदेशक साल 2017 तक जुड़े थे। हालांकि अब ये कंपनी बंद हो चुकी है। इस मामले में तेजप्रताप और तेजस्वी यादव से पूछताछ के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों ने नोटिस भेजा है। लेकिन शादी का हवाला देते हुए दोनों भाइयों ने आने में अपनी असर्मथता जाहिर की है। बता दें कि इससे पहले आयकर विभाग ने दोनों भाइयों को 23 अप्रैल को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था। उस समय भी तेजस्वी और तेतप्रताप पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे।
आयकर विभाग इस मामले में कंपनी से जुड़ी लालू प्रसाद की बेटी रागिनी और चंदा से पूछताछ कर चुकी है। लालू की दोनों बेटियों से ये पूछताछ दिल्ली में की गई थी।