नोटबंदी में बदले गए नोट? बीजेपी नेता का स्टिंग करने का दावा करने वाली वेबसाइट है 'संदिग्ध', रोमानिया की डायना है 'डायरेक्टर'

By स्वाति सिंह | Published: March 27, 2019 10:11 AM2019-03-27T10:11:48+5:302019-03-27T10:19:41+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि इस 'घोटाले' के जरिए देश की आम जनता का पैसा लूटा गया, जो देशद्रोह है। सिब्बल ने हालांकि इस वीडियो टेप की सत्यता की पुष्टि नहीं की।

behind opposition sting video: a 'Suspicious' website issued the demonetization video against BJP before loksabha elections 2019 | नोटबंदी में बदले गए नोट? बीजेपी नेता का स्टिंग करने का दावा करने वाली वेबसाइट है 'संदिग्ध', रोमानिया की डायना है 'डायरेक्टर'

लिंकडइन प्रोफाइल के मुताबिक ट्राइकलर न्यूज नेटवर्क की डायरेक्टर का नाम डायना इरिना बिसिन है।

Highlightsकांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया कि नोटबंदी के दौरान सत्ताधारी भाजपा के गुजरात कार्यालय में नोटों की अदला-बदली हो रही थी।कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने दावा किया है कि यह वीडियो ट्राईकलर न्यूज़ नेटवर्क का है।ट्राइकलर न्यूज नेटवर्क वही वेबसाइट है, जिसपर लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी के ईवीएम हैक करने के बयान वाला वीडियो जारी किया गया था।

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर एक वीडियो जारी किया, जिसमें भाजपा के गुजरात कार्यालय में कथित तौर पर नोटों की अदला-बदली हो रही थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नोटबंदी के बाद 40 फीसदी कमीशन के बदले नोट बदले गए थे। 

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने दावा किया है कि यह वीडियो ट्राईकलर न्यूज़ नेटवर्क का है। हालांकि, कपिल सिब्बल ने इस वीडियो टेप की सत्यता की पुष्टि नहीं की है। ट्राइकलर न्यूज नेटवर्क वही वेबसाइट है, जिसने लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी के ईवीएम हैक करने के बयान वाला वीडियो जारी किया था। 21 जनवरी को लंदन में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही गई थी। इस कांफ्रेंस में कपिल सिब्बल भी मौजूद थे। हालांकि, चुनाव आयोग ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था।

लिंक्डइन के मुताबिक ट्राइकलर न्यूज नेटवर्क की डायरेक्टर का नाम डायना इरिना बिसिन है। ये रोमानिया की नागरिक हैं।

इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक जब वेबसाइट के फेसबुक पेज पर मौजूद इसके नंबर पर फोन से संपर्क किया तो वहां से कैथरीन नामक एक लड़की ने बात की। इस वीडियो के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि 'हमने नोटबंदी पर स्टिंग ऑपरेशन करने के लिए कनाडा से एक टीम अप्रैल 2017 में भारत भेजी थी।' ये पूछने पर कि इस स्टिंग को किसने अंजाम दिया तो उन्होंने कहा 'मुझे लग रहा है जैसे आप प्रधानमंत्री मोदी की खुफिया एजेंसी की तरह व्यवहार कर रहे हैं।'

भाजपा ने फर्जी बताया वीडियो

भाजपा ने कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल पर नोटबंदी के मुद्दे पर सत्तारूढ दल को निशाना बनाने के लिए ‘‘झूठी खबरें’’ फैलाने का आरोप लगाया। भाजपा ने इस मामले में उनके तथा उनकी पार्टी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए भी चेताया।

भाजपा महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य भूपेंद्र यादव ने एक बयान में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा जारी उस वीडियो का जिक्र किया जिसमें एक ‘‘भाजपा नेता’’ को 40 प्रतिशत कमीशन पर नोटबंदी के बाद कथित रूप से पुराने नोट बदलते हुए दिखाया गया है। यादव ने सिब्बल पर सत्तारूढ भाजपा के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए फर्जी सीडी जारी करने का आरोप लगाया। उन्होंने बयान में कहा, ‘‘भाजपा कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है।’’

Web Title: behind opposition sting video: a 'Suspicious' website issued the demonetization video against BJP before loksabha elections 2019