सिर कटी लाश का मामला: मुंबई पुलिस के एसीपी के चालक समेत दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 10, 2021 16:36 IST2021-10-10T16:36:16+5:302021-10-10T16:36:16+5:30

Beheaded corpse case: Two arrested including driver of ACP of Mumbai Police | सिर कटी लाश का मामला: मुंबई पुलिस के एसीपी के चालक समेत दो गिरफ्तार

सिर कटी लाश का मामला: मुंबई पुलिस के एसीपी के चालक समेत दो गिरफ्तार

मुंबई, 10 अक्टूबर मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या के मामले में यहां सायन संभाग के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के चालक के तौर पर काम कर रहे एक कॉन्स्टेबल और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मृतक की सिरकटी लाश पिछले महीने मिली थी।

उन्होंने बताया कि शिवशंकर गायकवाड़ और उसकी पत्नी मोनाली के तौर पर पहचाने गए आरोपियों को शनिवार देर रात गिरफ्तार किया गया। दोनों वर्ली पुलिस क्वार्टर में रहते थे।

अधिकारी ने बताया कि 30 सितंबर को, एक व्यक्ति की सिरकटी लाश सेंट्रल मुंबई के एंटॉप हिल इलाके के सेक्टर सात में प्लास्टिक के थैले में मिली थी जिसपर जलने और कटने के निशान थे। यह जगह इलाके के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के कार्यालय से ज्यादा दूर नहीं है।

उन्होंने बताया कि मृतक के हाथ-पैर काट दिए गए थे और उसकी लाश जलाने की कोशिश की गई थी।

बाद में अपराध शाखा ने उपलब्ध जानकारी और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मृतक की पहचान सोलापुर के दादा जगदाले के रूप में की।

अधिकारी ने बताया कि मामले की आगे की जांच के आधार पर, पुलिस ने कॉन्स्टेबल और उसकी पत्नी को व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बताया कि मृतक का सिर अभी तक बरामद नहीं हुआ है और हत्या के पीछे के मकसद का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Beheaded corpse case: Two arrested including driver of ACP of Mumbai Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे