Bihar: नीतीश सरकार के विश्वासमत से पहले राजद विधायकों को तेजस्वी यादव ने किया हाउस अरेस्ट, रहेंगे नजरबंद

By एस पी सिन्हा | Published: February 10, 2024 07:40 PM2024-02-10T19:40:19+5:302024-02-10T19:41:09+5:30

इन सभी विधायकों को विश्वासमत से पहले आवास से बाहर आने पर रोक लगा दी गई है। उन्हें घर जाने से मना कर दिया गया है। वे अब विश्वासमत होने तक तेजस्वी यादव के आवास में ही रहेंगे।

Before the trust vote of Nitish government, Tejashwi Yadav put RJD MLAs under house arrest, they will remain under house arrest | Bihar: नीतीश सरकार के विश्वासमत से पहले राजद विधायकों को तेजस्वी यादव ने किया हाउस अरेस्ट, रहेंगे नजरबंद

Bihar: नीतीश सरकार के विश्वासमत से पहले राजद विधायकों को तेजस्वी यादव ने किया हाउस अरेस्ट, रहेंगे नजरबंद

Highlightsराजद के सभी विधायकों को 5, देशरत्न मार्ग तेजस्वी यादव के आवास में रहने की व्यवस्था की गई हैइन सभी विधायकों को विश्वासमत से पहले आवास से बाहर आने पर रोक लगा दी गई हैवे अब विश्वासमत होने तक तेजस्वी यादव के आवास में ही रहेंगे

पटना:बिहार में नीतीश सरकार के विश्वासमत के पहले मचे सियासी घमासान के बीच राजद के सभी विधायकों को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। तमाम विधायक तेजस्वी यादव के आवास में नजरबंद रहेंगे। इन सभी विधायकों को विश्वासमत से पहले आवास से बाहर आने पर रोक लगा दी गई है। उन्हें घर जाने से मना कर दिया गया है। वे अब विश्वासमत होने तक तेजस्वी यादव के आवास में ही रहेंगे। 

राजद के सभी विधायकों को 5, देशरत्न मार्ग तेजस्वी यादव के आवास में रहने की व्यवस्था की गई है। तेजस्वी के इस फरमान के बाद राजद के तमाम विधायकों ने अपने ड्राइवर और सुरक्षा कर्मियों को आवास पर भेजकर कपड़ा मंगवाया है। राजद विधानमंडल दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। राजद के सभी विधायक 12 फरवरी को होने वाली विश्वासमत से पहले तेजस्वी यादव के आवास से बाहर नहीं निकलेंगे। 12 फरवरी की सुबह तक राजद के सभी विधायक और विधान पार्षद तेजस्वी यादव के साथ ही उनके आवास में रहेंगे। विधायकों को आवास में रहने के लिए किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके इंतजाम भी आवास के अंदर ही किए जा रहे हैं। 

राजद विधायकों के तेजस्वी आवास में रुकने की खबर सामने आते ही पूर्व उपमुख्यमंत्री के आवास के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तेजस्वी यादव के आवास के बाहर बेरिकेटिंग की गई है। बता दें कि आज तेजस्वी यादव ने अपने बंगले पर पार्टी के सभी विधायकों और एमएलसी की बैठक बुलाई थी। बैठक शुरू होते ही तेजस्वी ने यह सुनिश्चित किया कि उनकी पार्टी के सभी विधायक वहां मौजूद हैं। जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि सोमवार को विधानसभा में एनडीए सरकार को बहुमत साबित करने के लिए होने वाले विश्वासमत सभी राजद विधायकों को तेजस्वी के आवास में रहेंगे। पार्टी के सारे विधायक और विधान परिषद के सभी सदस्यों को अपने अपने घर से कपड़े मंगवाने को कहा गया। 

इससे पहले राजद विधायक दल के बैठक के दौरान मौके पर मौजूद अपने विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों के साथ लेफ़्ट के विधायकों और विधान परिषद के सभी सदस्यों को पूरी मजबूती के साथ एकजुट रहने की अपील तेजस्वी यादव ने की। उल्लेखनीय है कि 243 सीटों वाली विधानसभा में राजद के पास 79 विधायक हैं और विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है। वहीं, कांग्रेस के पास 19, भाकपा-माले-भाकपा-माकपा के पास 16 विधायक हैं। ऐसे में विपक्ष के पास कुल संख्या बल 114 विधायकों का है और एक विधायक एआईएमआईएम के पास है।

Web Title: Before the trust vote of Nitish government, Tejashwi Yadav put RJD MLAs under house arrest, they will remain under house arrest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे