स्वतंत्रता दिवस से पहले मप्र सरकार ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया

By भाषा | Updated: August 14, 2021 16:32 IST2021-08-14T16:32:44+5:302021-08-14T16:32:44+5:30

Before the Independence Day, the Madhya Pradesh government issued an alert in the state. | स्वतंत्रता दिवस से पहले मप्र सरकार ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया

स्वतंत्रता दिवस से पहले मप्र सरकार ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया

भोपाल, 14 अगस्त मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के तहत प्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता दिवस से पहले अलर्ट जारी किया है।

मिश्रा ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए यह भी कहा कि अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच, प्रदेश सरकार ने 15 अगस्त को तिरंगा फहराने के लिए मंत्रियों को अलग-अलग जिले आबंटित किए हैं। एक आधिकारिक आदेश में बताया गया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की राजधानी भोपाल में झंडा फहराएंगे और प्रदेश सरकार के मंत्री 30 अन्य जिलों में इसी तरह के कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ेगें।

प्रदेश के 20 जिलों में संबंधित जिला कलेक्टर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रीवा में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री चौहान और अन्य मंत्रियों ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Before the Independence Day, the Madhya Pradesh government issued an alert in the state.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे