कश्मीर जी20: बैठक से पहले सीआरपीएफ की वाटर विंग और वैली क्विक एक्शन टीम ने डल झील में किया ज्वाइंट ड्रील, देखें वीडियो

By आजाद खान | Updated: May 20, 2023 15:50 IST2023-05-20T15:00:40+5:302023-05-20T15:50:15+5:30

शुक्रवार को हुए विशेष अभ्यास पर बोलते हुए कश्मीर जोन के एडीजीपी विजय कुमार ने कहा था कि "हमने आगामी कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए हैं। आयोजन के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी। ड्रोन रोधी उपकरण लगाए जा रहे हैं। हम एनएसजी और सेना की मदद ले रहे हैं। जल निकाय के लिए- डल झील - हम मार्कोस की एक टीम की प्रतिनियुक्ति करेंगे, साथ ही एक पुलिस टीम भी वहां मौजूद रहेगी।"

Before Kashmir G20 meeting CRPF water wing Valley Quick Action Team did joint drill in Dal Lake video | कश्मीर जी20: बैठक से पहले सीआरपीएफ की वाटर विंग और वैली क्विक एक्शन टीम ने डल झील में किया ज्वाइंट ड्रील, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsसीआरपीएफ की वाटर विंग और वैली क्विक एक्शन टीम ने ज्वाइंट ड्रील किया है। इस ज्वाइंट ड्रील को डल झील के तट पर की गई है। इससे पहले शुक्रवार को भी ऐसे ही एक विशेष अभ्यास किया गया था।

श्रीनगर:  कश्मीर में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले शनिवार को सीआरपीएफ के जवानों ने डल लेक में ज्वाइंट ड्रील किया है। इस ड्रील में सीआरपीएफ की वाटर विंग और वैली क्विक एक्शन टीम (QAT) ने हिस्सा लिया है। इससे पहले सीआरपीएफ कमांडो ने शुक्रवार को भी डल झील में एक विशेष अभ्यास किया था। 

बता दें कि यह शिखर सम्मेलन 22 मई को यहां आयोजित किया जाएगा जो शेर ए कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (SKICC) में होगा। यह केंद्र डल लेक के तट पर मौजूद है। ऐसे में सम्मेलन की सुरक्षा को देखते हुए हर रोज यहां ड्रील किया जा रहा है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे है। 

ऐसे हुआ ज्वाइंट ड्रील

न्यूज एजेंसी एएनआई ने शनिवार को हुए इस ज्वाइंट ड्रील का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में सीआरपीएफ के जवानों को हथियार से लैस डल लेक में ड्रील करते हुए देखा गया है। वीडियो के शुरुआत में कुछ जवानों को हथियार के साथ डल लेक में एक बोट पर बैठते हुए देखा गया है। इसके बाद बोट चलता है और जवान अपना पोजिशन ले लेते है। 

जारी वीडियो में ज्वाइंट ड्रील के दौरान जवानों के बोट को कई बार लेक का चक्कर लगाते हुए देखा गया है। ऐसे में इस ज्वाइंट ड्रील में कई और बोट और नाव भी शामिल हुए थे। इस ज्वाइंट ड्रील को डल लेक में चल रहे पर्यटक के नावों और बोट के बीच ही किया गया है। 

कल भी किया था विशेष अभ्यास

बता दें कि कश्मीर में जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सीआरपीएफ डल लेक में लगातार अभ्यास कर रही है। सीआरपीएफ के जवानों को शुक्रवार को भी एक विशेष अभ्यास किया था। ऐसे में ड्रील के दौरान जवानों को डल लेक के कई चक्कर लगाए। बताया जा रहा है कि जब यहां यह बैठक होगी, उस समय डल लेक के पास लोगों या पर्यटकों के आवाजाही पर रोक नहीं होगी, लेकिन इस दौरान सैलानियों को कई सुरक्षा चेकिंग से गुजरना होगा। 

इस विशेष अभ्यास पर बोलते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कश्मीर जोन, विजय कुमार ने कहा था कि ''हमने आगामी कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए हैं। आयोजन के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी। ड्रोन रोधी उपकरण लगाए जा रहे हैं। हम एनएसजी और सेना की मदद ले रहे हैं। जल निकाय के लिए- डल झील - हम मार्कोस की एक टीम की प्रतिनियुक्ति करेंगे, साथ ही एक पुलिस टीम भी वहां मौजूद रहेगी।"
 

Web Title: Before Kashmir G20 meeting CRPF water wing Valley Quick Action Team did joint drill in Dal Lake video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे