जेल जाने पर लालू यादव की विनती- मेरी तबीयत ठीक नहीं है, जज ने दिया जवाब- सब भगवान की मर्जी है

By भारती द्विवेदी | Published: September 1, 2018 11:46 AM2018-09-01T11:46:03+5:302018-09-01T13:03:48+5:30

Lalu Prasad Yadav in Fodder scam case: चारा घोटाला मामले में सरेंडर करने की वजह से लालू कोर्ट में पेश नहीं हो पाए, जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ प्रॉडक्शन वारंट जारी कर 6 अक्टबूर को कोर्ट में हाजिर होने को कहा है। 

Before going to jail Lalu pleads that he is not well judge response saying it's by the grace of God | जेल जाने पर लालू यादव की विनती- मेरी तबीयत ठीक नहीं है, जज ने दिया जवाब- सब भगवान की मर्जी है

जेल जाने पर लालू यादव की विनती

नई दिल्ली, 1 सितंबर: चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कुछ दिनों से पैरोल पर बाहर थे। पैरोल की अवधि खत्म होने के बाद गुरुवार (30 अगस्त) को उन्होंने रांची के सीबीआई कोर्ट में सरेंडर किया है। अदालत में सरडेंर के दौरान लालू प्रसाद यादव ने अपनी तबीयत का हवाला देते हुए कहा जज से कहा- 'हुजूर दिल्ली के पटियाला कोर्ट से समन आया है। कल हाजिर होना है। हमें जेल भेजा जा रहा है। तबीयत भी ठीक नहीं है, ऐसे में वहां कैसे हाजिर होंगे?'

लालू प्रसाद की बातों का जवाब देते हुए जज ने कहा कि तबीयत तो खराब  होते रहती है। ये सब ईश्वर की मर्जी है। गौरतलब है कि लालू 10 अप्रैल से तबियत के हवाला देकर पैरोल पर हैं। लालू प्रसाद ने मेडिकल आधार पर अपनी जमानत को और 3 महीने बढ़ाने के लिए याचिका दायर किया था। लेकिन झारखंड हाइकोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज करते हुए 30 अगस्त को सरेंडर करने का आदेश दिया था।

वहीं दूसरी तरफ रेलवे टेंडर घोटाला में ईडी ने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी समेत 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था। चार्जशीट दाखिल होने के बाद दिल्ली पाटियाला हाउस कोर्ट ने सभी आरोपियों को 31 अगस्त को कोर्ट में पेशा होने का समन भेजा था। चारा घोटाला मामले में सरेंडर करने की वजह से लालू कोर्ट में पेश नहीं हो पाए, जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ प्रॉडक्शन वारंट जारी कर 6 अक्टबूर को कोर्ट में हाजिर होने को कहा है। 

English summary :
Rashtriya Janata Dal (RJD) Supremo Lalu Prasad Yadav, who is serving the sentence in the fodder scam case, is out on parole for some days. After the end of the parole period, Lalu Prasad Yadav surrendered to the CBI court in Ranchi on Thursday (August 30). RJD Supremo, convicted in fodder scam case, mentioned about his ill health while surrendering before the CBI court.


Web Title: Before going to jail Lalu pleads that he is not well judge response saying it's by the grace of God

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे