चुनावों से पहले असम सरकार ने 471 छोटे चाय उत्पादकों को जमीन का मालिकाना हक दिया

By भाषा | Updated: February 8, 2021 22:47 IST2021-02-08T22:47:01+5:302021-02-08T22:47:01+5:30

Before elections, Assam government gave land to 471 small tea growers | चुनावों से पहले असम सरकार ने 471 छोटे चाय उत्पादकों को जमीन का मालिकाना हक दिया

चुनावों से पहले असम सरकार ने 471 छोटे चाय उत्पादकों को जमीन का मालिकाना हक दिया

गुवाहाटी, आठ फरवरी असम में विधानसभा चुनावों से पहले 7.47 लाख चाय बागान मजदूरों को सरकार द्वारा तीन-तीन हजार रुपये वितरित करने के दो दिनों बाद मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को 471 छोटे चाय उत्पादकों को जमीन का मालिकाना हक सौंपा है।

सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ जिले में 471 छोटे चाय उत्पादकों को जमीन का पट्टा वितरित किया और खानीकर में जिला विज्ञान केंद्र की आधारशिला रखी।

उन्होंने कहा कि जमीन का मालिकाना हक देकर सरकार ने 2778 बीघा जमीन पर उनके अधिकारों को स्थापित किया है।

मुख्यमंत्री ने छोटे चाय उत्पादकों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर भी गौर करने का आश्वासन दिया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने छह फरवरी को 7.47 लाख चाय बागान मजदूरों को तीन-तीन हजार रुपये वितरित किए। पहले उन्हें दो चरणों में पांच-पांच हजार रुपये मिले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Before elections, Assam government gave land to 471 small tea growers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे