खुशखबरी: दिवाली से पहले नोएडा के लोगों को मिलेगा बड़ा तोहफा, सड़कों पर दौड़ेगी 50 नई बसें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 2, 2022 12:49 PM2022-09-02T12:49:56+5:302022-09-02T12:57:36+5:30

नोएडा डिपो में बसों की कमी पर बोलते हुए एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इनमें से 22 बसें पुरानी हैं, लेकिन इनके नीलामी के मानक दो साल बाद पूरे होंगे। इसलिए डिपो से इस अवधि में कोई बस नहीं हटेगी।’’

Before Diwali people Noida depot up roadways will get big gift 50 new buses will run roads | खुशखबरी: दिवाली से पहले नोएडा के लोगों को मिलेगा बड़ा तोहफा, सड़कों पर दौड़ेगी 50 नई बसें

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsइस साल दीवाली पर नोएडा डिपो को 50 नए बस मिलेंगे। फिलहाल इस रूट पर कम बसे है जिस कारण बसों के फेरे को बढ़ाए गए है। त्योहारों पर यात्रियों को दिक्कत न हो, इसलिए नए बसों को लाया जा रहा है।

लखनऊ: मोरना स्थित नोएडा डिपो से अब दो साल तक कोई बस नहीं हटेगी और दीपावली तक डिपो को शासन से 50 नई बसें भी मिलेंगी ताकि यात्रियों को बसों की संख्या की वजह से दिक्कत नहीं हो। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। 

क्या कहा अधिकारियों ने 

अधिकारी ने बताया कि नोएडा डिपो में करीब तीन महीने पहले तक 186 बसें थी। इनमें मे 42 बसें नीलामी के मानकों को पूरा करने के कारण रूट से हटा दी गईं। इसलिए अब डिपो में 144 बसें ही हैं। ये सभी साधारण और सीएनजी से चलने वाली बसें हैं। 

बसों की कमी के कारण बढ़ाए गए है फेरे- अधिकारी

डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा, ‘‘इनमें से 22 बसें पुरानी हैं, लेकिन इनके नीलामी के मानक दो साल बाद पूरे होंगे। इसलिए डिपो से इस अवधि में कोई बस नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि अभी बसें कम हैं। इसलिए बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं।’’ 

दीवाली तक मिलेंगे 50 नई बसें

बसों की कमी पर बोलते हुए अधिकारी ने कहा कि दीपावली से पहले 50 साधारण बसें मिलने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि जब ये बसें आ जाएगीं तब नए रूट पर इन बसों को शुरू किया जाएगा। 

अधिकारी ने यह भी बताया कि जिन रूट पर बसों की कमी है, वहां बसों के फेरे भी बढ़ा दिए जाएंगे। 

त्योहारों पर लंबी दूरी की बसों के बढ़ाए गए थे फेरे

आपको बता दें कि इससे पहले त्योहारों के मद्देनजर ग्रेटर नोएडा और नोएडा स्थित उत्तर प्रदेश रोडवेज के डिपो से लंबी दूरी के विभिन्न जगहों के लिए बसें चलाई गई थी। ऐसा इसलिए किया गया था ताकि यात्रियों को समय पर बस मिल सके। 

इस पर बोलते हुए एक अधिकारी ने कहा था कि रक्षाबंधन पर लंबी दूरी के रूट पर 30 मिनट में एक बस रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि जिले में दूर से आकर काम करने वाले लोगों की तादाद काफी ज्यादा है। इनमें से ज्यादातर लोग त्योहार के मौके पर अपने-अपने घर जाते हैं। इसके लिए रोडवेज के अधिकारियों ने तैयारी कर एसी सुविधा दी थी। 
 

Web Title: Before Diwali people Noida depot up roadways will get big gift 50 new buses will run roads

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे