बीएड कॉलेज का कर्मी रिश्‍वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 20, 2021 16:49 IST2021-04-20T16:49:16+5:302021-04-20T16:49:16+5:30

Beed college worker arrested taking bribes | बीएड कॉलेज का कर्मी रिश्‍वत लेते गिरफ्तार

बीएड कॉलेज का कर्मी रिश्‍वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 20 अप्रैल भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो ने बाड़मेर में आर.आर.टी.टी. बीएड कॉलेज के एक गेस्ट फैकल्टी को मंगलवार को कथित तौर पर 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस मामले में कॉलेज निदेशक की तलाश की जा रही है।

ब्‍यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि बीएड प्रशिक्षण की उपस्थिति भेजने की एवज में आर.आर.टी.टी. बीएड कॉलेज, सेड़वा (बाड़मेर) के निदेशक डॉ. जगदीश विश्‍नोई द्वारा 20 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करके मंगलवार को कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि बीएड कॉलेज के निदेशक डॉ. जगदीश विश्नोई ने रिश्वत राशि अपने कॉलेज के गेस्ट फेकल्टी नारणाराम को दिलवाई जिस पर नारणाराम को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण निदेशक जगदीश विश्नोई की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि एसीबी की टीम आरोपियों के आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही है। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Beed college worker arrested taking bribes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे