BCAS: तुर्की पर सरकार का एक्शन, भारतीय एयरपोर्ट्स की सुरक्षा करने वाली कंपनी सेलेबी की मंजूरी की रद्द

By अंजली चौहान | Updated: May 15, 2025 19:40 IST2025-05-15T19:39:05+5:302025-05-15T19:40:39+5:30

BCAS: नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने तुर्की हवाई अड्डे की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी

BCAS Government takes action against Türkiye cancels approval of Celebi company that provides security to Indian airports | BCAS: तुर्की पर सरकार का एक्शन, भारतीय एयरपोर्ट्स की सुरक्षा करने वाली कंपनी सेलेबी की मंजूरी की रद्द

BCAS: तुर्की पर सरकार का एक्शन, भारतीय एयरपोर्ट्स की सुरक्षा करने वाली कंपनी सेलेबी की मंजूरी की रद्द

BCAS: पाकिस्तान का साथ देने वाले देश तुर्की के खिलाफ भारत सरकार ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। केंद्र ने 15 मई को सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दी गई सुरक्षा मंजूरी "राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में तत्काल प्रभाव से" रद्द कर दी। इससे सुरक्षा के प्रति संवेदनशील ग्राउंड हैंडलिंग प्रभावित होगी, जो तुर्की की सेलेबी एविएशन नौ प्रमुख भारतीय हवाई अड्डों: दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, गोवा, कोचीन और कन्नूर के यात्री और कार्गो टर्मिनलों पर प्रदान करती है।

गौरतलब है कि नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के संयुक्त निदेशक (संचालन) सुनील यादव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी श्रेणी के तहत सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संबंध में सुरक्षा मंजूरी को 21 नवंबर, 2022 को डीजी, बीसीएएस द्वारा अनुमोदित किया गया था। डीजी, बीसीएएस को प्रदत्त शक्ति के प्रयोग में, सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संबंध में सुरक्षा मंजूरी राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है अब मुंबई में बर्ड फ़्लाइट सर्विसेज, एजाइल एयरपोर्ट सर्विसेज (इंडिगो की) और एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लि. हैं। 

प्रभावित एयरपोर्ट के संचालकों को सेलेबी की जगह भरने के लिए अन्य ग्राउंड हैंडलर को कहकर जल्दी से कुछ अस्थायी व्यवस्था करनी होगी। इसके बाद वे एक अन्य ग्राउंड हैंडलर की नियुक्ति के लिए निविदा जारी करेंगे। 

ऐसा समझा जाता है कि कई ग्राउंड होल्डिंग कंपनियां अधिक व्यवसाय पाने के लिए इस अवसर पर नज़र गड़ाए हुए हैं। एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलर जमीन पर विमानों के कुशल और सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कार्यों को संभालते हैं। वे सामान, कार्गो और मेल को लोड और अनलोड करते हैं। वे यात्रियों के चेक-इन, बोर्डिंग और ईंधन वितरण, विमान के रखरखाव और सफाई जैसी ग्राउंड सेवाओं में भी सहायता करते हैं।

जानकारी के अनुसार, तुर्की ने हमेशा पाकिस्तान का पक्ष लिया है, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को उसका समर्थन एक अलग स्तर पर रहा है। लंबे समय से भारतीय हवाई अड्डों पर सेलेबी का संचालन खतरे की घंटी रहा है।सेलेबी को लेकर सुरक्षा प्रतिष्ठान की चर्चा कुछ समय से चल रही है, लेकिन पहलगाम हमले के बाद तुर्की के बयान और पाकिस्तान को समर्थन आखिरी तिनका साबित हो सकता है।

सेलेबी की वेबसाइट के अनुसार, "भारत में सेलेबी की उपस्थिति तीन अलग-अलग संस्थाओं के साथ तेजी से बढ़ी... मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक संयुक्त उद्यम के साथ शुरुआत हुई। एक साल के भीतर, सेलेबी को भारत में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया के रूप में ग्राउंड हैंडलिंग और दिल्ली हवाई अड्डे पर सेलेबी दिल्ली कार्गो टर्मिनल मैनेजमेंट इंडिया के रूप में कार्गो सेवाएं प्रदान करने के लिए पंजीकृत किया गया। पिछले 10 वर्षों में, ये दो स्टेशन भारत में कुल नौ स्टेशन बन गए हैं।"

इसके द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं में यात्री सेवाएँ, लोड नियंत्रण और उड़ान संचालन, रैंप सेवाएँ और सामान्य विमानन सेवाएँ शामिल हैं। यह प्रतिवर्ष 58,000 उड़ानों, 5.4 लाख टन कार्गो का संचालन करता है तथा इसमें 7,800 कर्मचारी कार्यरत हैं।

Web Title: BCAS Government takes action against Türkiye cancels approval of Celebi company that provides security to Indian airports

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे