"सोच ईमानदार…काम दमदार" स्लोगन से सजे नमक पर बड़ा घोटाला, पीएम मोदी-सीएम योगी की फोटो वाली पैकेट से निकले बालू, मोरंग

By आजाद खान | Updated: December 26, 2021 16:20 IST2021-12-26T16:18:40+5:302021-12-26T16:20:42+5:30

गरीब उपभोक्ताओं का आरोप है कि उन्हें ऐसा नमक सरकारी योजना के तहत कोटे की दुकानों से मिल रही है।

basti news poor residents complain about salt with sand and morang inside under govt free food scheme up cm pm modi photo on packet | "सोच ईमानदार…काम दमदार" स्लोगन से सजे नमक पर बड़ा घोटाला, पीएम मोदी-सीएम योगी की फोटो वाली पैकेट से निकले बालू, मोरंग

"सोच ईमानदार…काम दमदार" स्लोगन से सजे नमक पर बड़ा घोटाला, पीएम मोदी-सीएम योगी की फोटो वाली पैकेट से निकले बालू, मोरंग

Highlightsगरीबों को फ्री में बाटे गए नमक में बालू और मोरंग मिलने की खबर सामने आई है।उपभोक्ताओं का कहना है कि उस पर पीएम मोदी और सीएम योगी तस्वीरें भी थी।मामले में अधिकारियों के तरफ से अभी तक कोई सफाई नहीं आई है।

भारत:उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर सरकार द्वारा गरीबों को फ्री में दिए जाने वाले नमक में बालू और मोरंग मिलने की बात सामने आई है। इस घटना का वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बात का तब खुलासा हुआ जब उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत की और फिर बाद में इसकी पुष्टी की गई। हालांकि इस मामले में अभी तक अधिकारियों का कोई बयान नहीं आया है, लेकिन लोग इसे गरीबों के जीवन से खिलवाड़ के रुप में देख रहे हैं। 

कुछ ऐसे नमक के पैकेट से मिला बालू और मोरंग

यह घटना बस्ती में मौजूद नरहरिया के चिकवा टोला मोहल्ले की है। यहां के उपभोक्ताओं का कहना है कि जब वे सरकारी योजना के तहत कोटे की दुकानों से नमक अपने घर लाए और उसे खोला तो उसमें से उन्हें बालू और मोरंग मिला। इसके बाद इन लोगों ने इसकी शिकायत की और नमक में गड़बड़ी होनी की बात कही। इसके बाद इसकी पुष्टी के लिए कुछ लोगों ने नमक को बर्तन में रखकर उसमें पानी डाला और फिर उसे घोला, लोगों का कहना है कि उसे घोलने के बाद छाना गया तो उसमें से उन्हें मोरंग और बालू मिले थे। 

पैकेट पर पीएम मोदी और सीएम योगी थी तस्वीरें

बता दें कि इस नमक की आपूर्ति भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ नाम की संस्था कर रही है। जो भारत सरकार की है। यहीं नहीं नमक के हर पैकेट पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की फोटो भी छपी है जिससे उनका प्रचार हो रहा है। इस पर लोगों का कहना है कि एक तरफ जहां पैकेट पर सोच ईमानदार…काम दमदार का स्लोगन भी लिखा है, वहीं दूसरी तरफ इस फ्री के नमक से गरीबों के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है। 

Web Title: basti news poor residents complain about salt with sand and morang inside under govt free food scheme up cm pm modi photo on packet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे